सहारनपुर की सियासत में गरमाया माहौल: आशु मलिक ने इमरान मसूद और शाहनवाज खान को बताया “शहर के दो जोकर”

सहारनपुर : समाजवादी पार्टी के देहात विधायक आशु मलिक ने कांग्रेस सांसद इमरान मसूद पर बड़ा जुबानी हमला बोलते हुए उन्हें और एमएलसी शाहनवाज खान को “शहर के दो जोकर” करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं.

 

प्रेस वार्ता में बोलते हुए आशु मलिक ने कहा, “अगर मुझसे पंगा लिया गया, तो फिर उन्हें पूरी तरह बेनकाब किया जाएगा.” उन्होंने इमरान मसूद को कांग्रेस का “स्लीपर सेल” बताते हुए खुली चुनौती दी कि अगर उनमें हिम्मत है, तो वे इस्तीफा दें.उन्होंने यह भी कहा, “हम भी इस्तीफा देंगे, फिर देख लिया जाएगा कि जनता का समर्थन किसके पास है.

 

 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एक वायरल ऑडियो में इमरान मसूद ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत के दौरान आशु मलिक पर सवाल उठाते हुए कहा था, “अगर आशु मलिक नहीं आएंगे, तो क्या कैंप नहीं लगेगा?” इसके बाद से ही दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है. इस बयानबाज़ी ने सहारनपुर की सियासत में गर्मी ला दी है, और आने वाले दिनों में यह टकराव और तेज़ होने की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement