सुलतानपुर : पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाने के लिए बीजेपी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित करने जा रही है. इस दौरान बीजेपी जनता के बीच जाकर विभिन्न सामाजिक कार्यों को अंजाम देगी.
इनमें रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान, मूर्तियों की सफाई,फोटो प्रदर्शनी जैसे कई अन्य कार्यक्रम शामिल हैं।शुक्रवार को भाजपा कार्यालय पर जिला पदाधिकारी की बैठक आयोजित हुई।जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ‘सेवा पखवाड़ा’ शुरू करेंगी।बताया कि 17 सितंबर को जिले में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा.
इसके बाद 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक हर मंडलों में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।इस दौरान कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे।19-20 को प्रबुद्ध सम्मेलन,25 सितंबर कों पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित होंगी. संचालन जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी ने किया.भाजपा मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर अभियान समिति बनाई गई है.
अभियान समिति में जिला संयोजक की जिम्मेदारी आनन्द द्विवेदी तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश ,सुनील वर्मा और पूर्व जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा रामेन्द्र सिंह राणा को जिला सह संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है.
बैठक में पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य घनश्याम चौहान,नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल,डॉ प्रीति प्रकाश,संदीप सिंह,मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी,आलोक आर्या,सुनील वर्मा,संजय त्रिलोकचंदी, प्रदीप शुक्ला,आशीष सिंह रानू,विवेक सिंह,नरेन्द्र सिंह, मनोज मौर्य, राजेश सिंह,जगदीश चौरसिया आदि मौजूद रहे.