डूंगरपुर: सेवा परमो धर्म ये सिर्फ शब्द नहीं, ये हमारे जीवन के मुल्य है. सेवा को श्रद्धा, आस्था और उपासना से भी ऊंचा स्थान दिया गया है, इसी सेवा की भावना को साथ लिए हुए हर समय तत्पर रहने वाले गांव के युवा द्वारा अनुकरणीय सहयोग किया गया. झालावाड़ स्कूल में हुए हादसे के बाद डूंगरपुर जिले में भी स्कूल प्रशासन व अभिभावक विद्यालयों की जर्जरहाल अवस्था को लेकर चिंतिंत है.
ऐसे में डूंगरपुर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भाग्यपुरी कोठारिया फला दिवड़ा छोटा में विद्यालय के शिक्षक ने विद्यालय की छत से पानी टपकने की समस्या को लेकर ग्रामीणों को अवगत करवाया. छत टपकने की समस्या के समाधान हेतु सामाजिक कार्यकर्ता व भामाशाह नरेश पाटीदार ने आगे आकर स्वयं के खर्च से विद्यालय की पूरी छत वाइट सीमेंट व केमिकल के साथ छत का ट्रीटमेंट करवाया.
विद्यालय परिवार द्वारा आभार
विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकज भट्ट, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक यशवंत भट्ट और विद्यालय पीटीए अध्यक्ष राजेंद्र पारगी ने भामाशाह नरेश पाटीदार के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने नरेश पाटीदार की विद्यालय के प्रति सेवा भावना और योगदान की सराहना की.
विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा शुभकामनाएं
विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा नरेश पाटीदार के जीवन में सुख समृद्धि की वृद्धि हो, ऐसी शुभकामनाएं हैं. उनकी छात्र हित की भावना वास्तव में अनुकरणीय एवं अतुलनीय है. जानकारी के लिए बता दें कि नरेश पाटीदार वागड़ वॉरियर्स के संयोजक है. जिन्होंने पुर्व में वागड़ की मुलभुत समस्याओं के समाधान व वास्तविकता के मुद्दों पर अपनी बेबाकी से आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचायी थी.