अयोध्या: रामनगरी के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मां कामाख्या धाम में 6 मार्च से 12 मार्च तक सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं. भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कामाख्या भवानी गेस्ट हाउस में महोत्सव का पोस्टर जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा की.
विधायक ने बताया कि महोत्सव के उद्घाटन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया जाएगा. यह महोत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों का केंद्र होगा, जिसमें धर्म, कला, संस्कृति और संगीत परंपराओं का संगम देखने को मिलेगा. इसके साथ ही धार्मिक अनुष्ठानों और विचार-विमर्श सत्रों का भी आयोजन किया जाएगा.
कामाख्या धाम को मिली नई पहचान
विधायक ने बताया कि कामाख्या धाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई पहचान दी है, जिससे यह स्थान धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. महोत्सव के दौरान एक भव्य कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कवि भाग लेंगे.
विकास कार्यों को मिलेगा बढ़ावा
क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर विधायक ने कहा कि इस स्थान को नगर पंचायत का दर्जा देने के साथ ही यहां कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है। जिले का पहला जैविक पार्क निर्माणाधीन है और बस अड्डा निर्माण की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है.
धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा महोत्सव
इस सात दिवसीय महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक शामिल होंगे. धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए यह महोत्सव अयोध्या के आध्यात्मिक महत्व को और अधिक मजबूत करेगा.