छतरपुर जिले में सुरक्षा संसाधनों के बिना संचालित स्विमिंग पूल में डूबने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई। यहां आपात स्थिति से निपटने के लिए न प्रशिक्षित स्टाफ था, न ही इसे संचालित करने के लिए विधिवत अनुमति ली गई थी, इसलिए हादसे के बाद प्रशासन ने इस स्विमिंग पूल को सील करा दिया है। इसके संचालक पर विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
Advertisement
- इस हादसे से स्विमिंग पूल में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
- चौंकाने वाली बात यह है कि छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित गढ़ा गांव में संचालित यह स्विमिंग पूल ड्रीम नाम से खेतों के बीच बनाया गया था।
- यह कार्यरत लोग स्विमिंग सीखने वालों में पैसे लिया करते थे।
- कई बच्चे यहां पिछले कुछ समय से स्विमिंग सीखने आते थे।
- इनमें सात वर्षीय रोमांस कुमार सिंह भी था। शनिवार दोपहर स्विमिंग करते समय डूबने से मौत हो गई।
- हालांकि रोमांस अपने स्वजन के साथ स्विमिंग पूल में नहा रहा था
- लेकिन इस बीच स्वजन की नजर हटते ही हादसा हो गया।
- जब तक उसे निकाला गया, तब तक मौत हो चुकी थी।
- नायब तहसीलदार ने पुलिस के साथ पहुंचकर पूल को सील करा दिया।
- मौके पर इसका संचालक नहीं, मिला, जिसका नाम पंकज सोनी बताया गया।
- जांच में सुरक्षा के इंतजार भी नहीं थे। यहां कार्यरत कर्मचारी स्विमिंग पूल संबंधी दस्तावेज भी अधिकारियों को नहीं दिखा सके।
Advertisements