गौरेला पेंड्रा मरवाही: पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं ने अमरकंटक की तराई में बसे गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में ठिठुरन बढ़ा दी है. कड़ाके की ठंड से बचने लोग अलाव के साथ ही गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं साथ ही यहां दिन के वक्त भी लोग गर्म कपड़े पहने नजर आ रहे हैं.
पेंड्रारोड का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लगातार तापमान में गिरावट के साथ दिन के समय भी ठंडी ठंडी हवाएं चल रही है. ठंडी हवाओं के कारण दिन में भी लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास होने लगा है. वही आने वाले दिनों में और भी ठंड बढ़ने की संभावना है.
जबकि तापमान में गिरावट के कारण जिले कुछ अंचलों में ओस की बूंदे जमने भी लगी हैं. वही ठंड के बावजूद अभी तक यहां स्थानीय निकायों के द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को ठंड से राहत दिलाने के लिये अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.