Vayam Bharat

आइसक्रीम के कोन में कटी हुई उंगली, आधा खाने के बाद दिखी, महिला के उड़े होश

मुंबई के मलाड में एक महिला ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर की थी. इस आइसक्रीम कोन के अंदर महिला को इंसान की उंगली का एक टुकड़ा मिला. इसके बाद महिला अपने नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची और इसके बारे में जानकारी दी.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने और पुख्ता होने के लिए आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को एफएसएल (फोरेंसिक) में भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

महिला का दावा

महिला ने दावा किया है कि उसने यम्मो आइसक्रीम से ऑनलाइन इस आइसक्रीम को ऑर्डर किया था. इतना ही नहीं उसने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी और तभी उसे लगा कि इसमें कुछ गड़बड़ है और उसने देखा तो उसमें इंसान की कटी हुई उंगली थी. इसके बाद महिला हैरान रह गई और तुरंत मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ने एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप के जरिए आइसक्रीम ऑर्डर की थी. हालांकि, उसे इसका अंदाजा नहीं था कि इस आइसक्रीम की वजह से उसके होश उड़ने वाले हैं. सुत्रों के मुताबिक महिला ने बताया कि उसे आइसक्रीम में 2 सेंटीमीटर लंबी इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला था.

यम्मो आइसक्रीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मलाड पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. आइसक्रीम में मिली उंगली को एक बड़ी साजिश माना जा रहा है और मुंबई मलाड पुलिस ने सेक्शन 272 ,273 एंड 336 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

Advertisements