सेक्स, ड्रग्स, ब्लैकमेल… एलॉन मस्क को फंसाने के लिए रूसी जासूसों ने रची थी साजिश, पूर्व FBI एजेंट का दावा

अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के पूर्व एजेंट जोनाथन बुमा ने उद्योगपति और स्पेसएक्स के सीईओ एलॉन मस्क को लेकर बड़ा दावा किया है. FBI के पूर्व एजेंट का कहना है कि रूसी खुफिया एजेंसियां मस्क को सेक्स और ड्रग्स के जरिए ब्लैकमेल करना चाहती थीं और उन्हें फंसाने के लिए रूस ने साजिश रची थी. हालांकि, एफबीआई के पूर्व एजेंट ने अपने सोर्सेज का खुलासा नहीं किया है.

Advertisement

बुमा का कहना है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस योजना को मंजूरी दी थी. बुमा ने जर्मन ब्रॉडकास्टर ZDF द्वारा प्रसारित एक डॉक्यूमेंट्री के दौरान यह दावा किया. बुमा ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थिएल, रूसी जासूसों की निगरानी में थे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग के लिए गुप्त जानकारी एकत्र की गई थी.

ब्लैकमेल का मास्टरप्लान

बुमा के मुताबिक, रूसी खुफिया एजेंसियां एलॉन मस्क की निजी रुचियों और आदतों का फायदा उठाना चाहती थीं. मस्क की अनैतिक महिलाओं और ड्रग्स, विशेष रूप से केटामाइन में रुचि को रूसी एजेंटों ने एक अवसर के रूप में देखा. इसके जरिए मस्क को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई गई.

क्या था मकसद?

बुमा ने बताया कि मस्क और पेपाल के सह-संस्थापक पीटर थील को यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से रूसी जासूस निशाना बना रहे थे. उनका उद्देश्य मस्क के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी गुप्त जानकारियों को इकट्ठा करना था, ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग ब्लैकमेल के रूप में किया जा सके.

क्या पुतिन थे साजिश में शामिल?

बुमा का कहना है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को इस योजना की पूरी जानकारी थी. उन्होंने दावा किया कि पुतिन की मंजूरी के बिना एजेंट ऐसी साजिश में शामिल नहीं होते. हालांकि, बुमा ने इस दावे के सोर्स का खुलासा नहीं किया.

FBI एजेंट का विवादित करियर

जोनाथन बुमा ने 16 साल तक एफबीआई में काम किया है. हालांकि, मार्च में उन्हें गोपनीय जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उन पर गोपनीय जानकारी का खुलासा करने का आरोप है. $100,000 की जमानत पर बुमा को रिहा किया गया है.

एलॉन मस्क और पुतिन के बीच संपर्क

वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, एलॉन मस्क और व्लादिमीर पुतिन के बीच 2022 से संपर्क बना हुआ है. यह वही साल था जब रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था. इन दोनों के बीच बढ़ते संपर्क ने अमेरिका में मस्क की भूमिका पर सवाल उठाए हैं.

मस्क का यूक्रेन कनेक्शन

यूक्रेन को लेकर मस्क का रुख भी चर्चा का विषय बना रहा. मस्क ने पहले यूक्रेनी सेना को अपनी स्टारलिंक इंटरनेट सेवा मुफ्त में देने की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने इस सेवा को बंद करने की धमकी दी थी. इसके अलावा, 2024 में मस्क और डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेनी नेतृत्व की सार्वजनिक रूप से आलोचना भी की थी.

ट्रंप के साथ दौरे पर मस्क

पिछले हफ्ते एलॉन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिडल ईस्ट दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने कतर के अमीर और अन्य बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की थी. वे साइबरट्रक के काफिले के साथ पहुंचे और उच्च स्तरीय नेताओं के साथ एक डिनर में शामिल हुए.

क्या मस्क का करियर खतरे में?

अमेरिका में मस्क की लोकप्रियता को झटका लगा है. उनकी कंपनियां खासकर टेस्ला वित्तीय संकट का सामना कर रही है. मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के चेयरमैन पद से हटने का फैसला किया है ताकि टेस्ला पर ध्यान केंद्रित कर सकें.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

जानकारों का मानना है कि यदि यह आरोप सच साबित होते हैं तो मस्क की साख को गहरा आघात पहुंच सकता है. रूस द्वारा दुनिया के सबसे बड़े उद्यमियों में से एक को ब्लैकमेल करने की कोशिश से कई राजनीतिक और आर्थिक विवाद खड़े हो सकते हैं

 

Advertisements