बस्ती : सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, टोल प्लाजा के पास संदिग्ध मकान में मिला जिस्मफरोशी का अड्डा

बस्ती: जिले में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है मड़वा नगर टोल प्लाजा के पास एक संदिग्ध मकान में चल रहे सेक्स रैकेट की पुलिस को सूचना मिली थी.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी से कस्बे में हड़कंप मच गया स्थानीय लोग जब पता चला तो वो हैरत मे पड़ गये.

छापेमारी में पुलिस ने मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है इसमें 9 महिलाएं और पांच पुरुष शामिल है सभी आरोपियों को कोतवाली ले जाया गया है. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक रैकेट के मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम भेजी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements