छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। किराए के मकान में 1500 रुपए में सौदा हो रहा था। पुलिस की टीम खुद ग्राहक बनकर पहुंची और मकान से 3 युवती और 2 युवकों को पकड़ लिया। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि जगदलपुर के तेतरखूंटी इलाके में किराए के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग की। जिस मुखबिर ने सेक्स रैकेट के बारे में पुलिस को बताया था। पुलिस ने उससे दलाल का नंबर लिया।
महिला ही चला रही थी सेक्स रैकेट
सेक्स रैकेट चलाने वाली दलाल महिला ही है। ग्राहक बनकर पुलिस ने उसे फोन किया। महिला ने फोन पर तेतरखूंटी का पता दिया। कहा कि, वहां चले जाएं, लड़की मिल जाएगी लेकिन, 1500 रुपए लगेंगे। जब पुलिस पहुंची, तो कमरे में एक युवती मिली।
2 युवती जगदलपुर, एक ओडिशा की
इसके अलावा, पास के दूसरे कमरे में युवतियां और युवक मिले। इसके बाद बाहर खड़े बोधघाट थाने के जवानों ने छापेमारी की और सभी को पकड़ लिया। टीम सभी को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई। इनमें 3 युवतियों में 1 ओडिशा और 2 जगदलपुर की रहने वाली हैं। जबकि, 2 युवक विपिन एम जी. और प्रवीण ए पी है।
सभी को भेजा गया जेल
पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने कहा कि, सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनके पास से 4500 रुपए कैश और कुछ फोन भी मिले हैं। फिलहाल, मामले में की जांच जारी है।