रीवा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, देखें वायरल वीडियो

रीवा : शहर में अपराध की जड़ें अब गहराई तक पैठ बना चुकी हैं. अवैध कारोबारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली वयम भारत की टीम ने एक बार फिर बड़े गैरकानूनी धंधे का पर्दाफाश किया है. इस बार खुलासा हुआ है स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का, जहां रईसजादों की रंगीन रातों का पूरा इंतजाम किया जा रहा था.

Advertisement

शहर के एस जे टावर स्थित एक स्पा सेंटर में चल रहे इस गंदे खेल का स्टिंग ऑपरेशन कर वयम भारत मीडिया की टीम ने पूरे सबूत कैमरे में कैद किए हैं.

 

कैसे हुआ खुलासा

रीवा में मीडिया टीम ने अंडर कवर भेजकर स्पा सेंटर की सच्चाई सामने लाने की योजना बनाई रिपोर्टर जब ग्राहक बनकर वहां पहुंचा, तो सबसे पहले दलाल द्वारा उसे अंदर ले जाया गया. अंदर एलबम में तीन लड़कियों की तस्वीरें दिखाई गईं और मसाज के लिए एक हजार रुपए की डील तय हुई.

हालांकि, यहां असली खेल तो मसाज के नाम पर देह व्यापार का था. बातचीत के दौरान रिसेप्शन पर बैठी महिला ने इशारों-इशारों में बताया कि “जो भी सर्विस चाहिए, सब मिलेगा लेकिन कैमरा लगा है इसलिए खुलकर बात नहीं की जा सकती.”

 

दूसरे दिन बड़ा खुलासा

अगले दिन जब टीम दोबारा स्पा सेंटर पहुंची, तो ऑनलाइन पेमेंट के बाद रिपोर्टर को एक कमरे में भेजा गया. वहां एक लड़की मसाज के बहाने रिपोर्टर के करीब आई और बॉडी टू बॉडी मसाज के लिए दो हजार रुपए मांगे.

जब रिपोर्टर ने आगे की बात की, तो लड़की ने सीधे चार हजार में सेक्स सर्विस देने की बात कही. सौदा तय नहीं होने पर दूसरी लड़की को भेजा गया, जिसने छह हजार रुपए कीमत बताई. इस दौरान लड़कियों ने खुद कबूल किया कि यहां मसाज के नाम पर देह व्यापार का कारोबार किया जा रहा है.

 

आखिरकार कैमरे में कैद हुआ गंदा खेल

स्टिंग ऑपरेशन के दौरान मिली जानकारी और सबूतों के आधार पर यह साफ हो गया कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम फल-फूल रहा है.

सवालिया निशान पर पुलिस प्रशासन

शहर के बीचों-बीच इस तरह के अवैध कारोबारों के संचालन पर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार पुलिस को इसकी भनक क्यों नहीं लगी? या फिर पुलिस की मिलीभगत से ही ये गंदा खेल खेला जा रहा था?

देखे वीडियो

Advertisements