उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मढ़ई चौक स्थित एक घर में सेक्स रैकेट चलने की खबर सामने आई है. ‘बजरंग सेना’ के मंडल अध्यक्ष विशाल ठाकुर की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें मकान मालिक के बेटे और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. वहीं, मौके पर मौजूद एक युवती पुलिस को देखते ही फरार हो गई.
शिकायतकर्ता विशाल ठाकुर के अनुसार, मढ़ई चौक स्थित यह घर लंबे समय से सेक्स रैकेट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. मकान मालिक बाहर से भी लड़कियों को बुलाता था और अवैध गतिविधियों में लिप्त था. किसी को शक न हो, कोई संगठन इसपर कोई कार्रवाई न करे इसलिए घर के दोनों दरवाजो पर धार्मिक चिन्ह बना रखा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे हमे सूचना मिली कि उपरोक्त घर में फिर से लड़के-लड़कियां आये हुए हैं. जिसपर हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. जब पुलिस दरवाजे पर पहुंची तो अंदर मौजूद युवती भागने में सफल हो गई, जबकि वहां मौजूद दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया.
बदायूं पुलिस ने मकान मालिक के बेटे और एक अन्य युवक को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में एसपी नगर क्षेत्र अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि ‘बजरंग सेना’ के लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई थी कि शहर के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है. पुलिस ने छापा मार कर वहां से दो लड़कों को हिरासत में लिया किंतु देह व्यापार जैसा कोई मामला संज्ञान में नहीं आया, ना ही किसी पक्ष द्वारा इस संबंध में कोई तहरीर दी गई है.
फिलहाल, कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों का 151 के तहत चालान कर दिया गया है. जांच जारी है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि, यह मामला शहर की घनी आबादी वाले इलाके में होने के कारण स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.