छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PHD की एक छात्रा को वॉट्सऐप पर उसकी न्यूड फोटो भेजी गई। उसके साथ मैसेज भेजा गया कि तुम्हारा दोस्त लोन की किश्त नहीं चुका रहा है। वह लोन की किश्त नहीं देगा तो तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल कर देंगे। इसके बाद छात्रा कोनी थाना पहुंची और FIR दर्ज कराई।
दरअसल, छात्रा के साथ पढ़ने वाले एक युवक ने किसी मनी लेंडिंग मोबाइल ऐप से लोन लिया था। छात्रा ने बताया कि वह लोन की किश्त जमा नहीं कर रहा है। ऐसा ही मामला करीब एक माह पहले कांकेर में भी सामने आया था। मनी लोन ऐप कर्मचारी की प्रताड़ना से तंग आकर व्यवसायी युवक ने खुदकुशी कर ली थी। आरोपियों ने युवक की एडिटेड अश्लील फोटो उसके दोस्तों को भेज दी थी।
जानिए छात्रा के साथ क्या हुआ…
छात्रा ने शिकायत में बताया है कि, वह यूनिवर्सिटी से PHD कर रही है। रविवार सुबह मोबाइल पर अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। उसने रिसीव नहीं किया। थोड़ी देर बाद उसी नंबर से छात्रा के मोबाइल पर मैसेज आया। उसके साथ छात्रा की एडिटेड न्यूड फोटो भी।
मैसेज में धमकी दी गई थी कि, अपने दोस्त को कॉल कर लोन पेमेंट करने के लिए बोलो। नहीं बोलोगी तो तुम्हारे ये फोटो वायरल कर दूंगा, जिससे तुम्हारी बदनामी होगी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि, उसके साथ-साथ, झारखंड की रहने वाली उसकी एक अन्य सहपाठी को भी कॉल कर धमकी दी।
आरोपी ने कहा कि, उसके आधार और पैन कार्ड की डिटेल है। उसका भी फोटो एडिट कर वायरल कर दूंगा। इसके बाद छात्रा के कॉन्टैक्ट लिस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर भी भेजा और इन सभी को वायरल करने की धमकी दी।