Vayam Bharat

Badlapur School: बदलापुर में स्कूल में नाबालिग छात्राओं का यौन उत्पीड़न, हंगामे के बाद आरोपी गिरफ्तार

Badlapur School Latest News:  बदलापुर पूर्व के एक प्रतिष्ठित स्कूल में सफाईकर्मी द्वारा दो चार वर्षीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न के बाद स्थानीय लोग गुस्से में हैं. आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की. जब पीड़ित लड़कियों के माता-पिता शिकायत दर्ज कराने पुलिस स्टेशन गए, तो उन्हें वहां महिला पुलिस अधिकारी ने लगभग 12 घंटे तक बिठाकर रखा. बदलापुर के लोगों में काफी रोष है. बड़ी संख्या में लोग स्कूल के बाहर और रेलवे स्टेश पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement

उधर, महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले का आनन-फानन में ठाणे नियंत्रण कक्ष में तबादला कर दिया गया. इस घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल, संबंधित क्लास टीचर और दो सहायक कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है.

शहरवासियों ने स्कूल के बाहर की नारेबाजी
ठाणे ज़िला के बदलापुर में नाबालिगों के साथ हुई शारीरिक प्रताड़ना की घटना के खिलाफ मंगलवार को गुस्साये लोगों ने बदलापुर बंद का ऐलान कर दिया है. बदलापुर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली ट्रेनों को भीड़ ने रोक दिया है. हज़ारों की भीड़ स्टेशन और पटरी पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल के बाहर धरना दिया और आरोपियों को कड़ी सजा देने समेत कई मांगें रखी हैं. स्थानीय विधायक का कहना है कि घटना वाले क्षेत्र के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का ट्रांसफ़र कर दिया गया है.

स्कूल ने जारी किया माफीनामा
लड़कियों से अभद्रता करने वाले सफाई कर्मचारी के ठेकेदार का अनुबंध रद्द कर दिया गया है. स्कूल की ओऱ से अभिभावकों के लिए माफीनामा जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण, घृणित और निंदनीय है. स्कूल प्रशासन ने कहा है कि हमने आरोपियों के खिलाफ पुलिस का अपनी पूरी क्षमता के साथ सहयोग किया है.

Advertisements