महानदी पुल पर मौत का साया, PWD की घोर लापरवाही उजागर, गड्ढों में गिट्टी डालकर औपचारिकता

 

सूरजपुर: प्रतापपुर ब्लॉक के भैसामुड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने महानदी पुल की हालत इन दिनों बेहद खतरनाक हो चुकी है. पुल की मरम्मत में बरती जा रही घोर लापरवाही ने ग्रामीणों और राहगीरों में आक्रोश पैदा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने PWD विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

तस्वीर में साफ दिख रहा है कि पुल के किनारों पर बने गहरे गड्ढों को सही तरीके से भरने के बजाय, विभाग ने सिर्फ गिट्टी डालकर औपचारिकता निभाई है। यह गिट्टी अक्सर सड़क पर फैल जाती है, जिससे बाइक और छोटे वाहन चालक असंतुलित होकर गिर रहे हैं। कई हादसे पहले ही हो चुके हैं, लेकिन विभाग की चुप्पी बरकरार है.

स्थानीय निवासी विनय चौधरी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा—
“गड्ढे भरने के नाम पर पुल के किनारे गिट्टी डालना सड़क सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। यह किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.”

ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल से रोजाना भारी वाहनों का आवागमन होता है, और बारिश के दिनों में पुल के ऊपर जमा पानी के कारण ऐसा लगता है मानो नदी पुल पर बह रही हो। कहीं-कहीं बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन चालक हादसे के शिकार हो रहे हैं.

कई बार इस मुद्दे पर समाचार प्रकाशित होने के बावजूद शासन-प्रशासन और PWD विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। स्थानीय लोग आरोप लगा रहे हैं कि यह लापरवाही सीधे तौर पर जनता की जान-माल को खतरे में डाल रही है.

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पुल की मरम्मत कर गड्ढे भरे और गिट्टी हटाई नहीं गई, तो वे मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल, सवाल यही है कि क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?

Advertisements