यूपी टी20 लीग पर मैच फिक्सिंग का साया, इंस्टाग्राम से रचा गया षडयंत्र

उत्तर प्रदेश टी20 लीग में मैच फिक्सिंग का मामला सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया है। खबर है कि एक फिक्सर ने काशी रु्द्रास टीम के मैनेजर से संपर्क साधा और खिलाड़ियों को मनमुताबिक खेलने की डिमांड रखी। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा षडयंत्र इंस्टाग्राम के जरिए रचा गया था।

Advertisement1

सूत्रों के अनुसार, फिक्सर ने टीम मैनेजर को मैसेज कर खिलाड़ियों को प्रभावित करने की कोशिश की। उसने कहा कि अगर कुछ खिलाड़ी फिक्सिंग के मुताबिक खेलते हैं तो उन्हें मोटी रकम दी जाएगी। हालांकि, टीम मैनेजर ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत इसकी जानकारी बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को दी।

बीसीसीआई की एसीयू ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फिक्सर ने खिलाड़ियों को स्पॉट फिक्सिंग के जरिए रन बनाने और आउट होने जैसे प्रस्ताव दिए थे। लेकिन टीम मैनेजर के सतर्क रवैये की वजह से यह साजिश सफल नहीं हो पाई।

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया अब फिक्सरों के लिए आसान प्लेटफॉर्म बन गया है। वे खिलाड़ियों तक सीधे पहुंचने की कोशिश करते हैं और लालच देकर उन्हें फंसाने की रणनीति बनाते हैं। यही वजह है कि बीसीसीआई लगातार खिलाड़ियों को जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित करता है।

फैंस का कहना है कि घरेलू टूर्नामेंट्स में भी फिक्सिंग की कोशिशें होना क्रिकेट के लिए चिंताजनक है। खासकर तब, जब खिलाड़ी अपना करियर बनाने की कोशिश कर रहे होते हैं। यदि समय रहते ऐसे मामलों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो खेल की साख पर बुरा असर पड़ सकता है।

फिलहाल, बीसीसीआई ने साफ किया है कि फिक्सिंग जैसी गतिविधियों को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर जांच में किसी खिलाड़ी या बाहरी शख्स की संलिप्तता सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि क्रिकेट में फिक्सिंग का खतरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।

Advertisements
Advertisement