NIRF रैंकिंग 2025: ओवरऑल कैटगरी में IIT मद्रास फिर नंबर वन, देखें टॉप संस्थानों की लिस्ट

राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 की लिस्ट जारी हो गई है और एक बार फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने ओवरऑल कैटगरी में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार कई वर्षों से अपनी श्रेष्ठता बनाए हुए है। इंजीनियरिंग और रिसर्च के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के साथ-साथ आईआईटी मद्रास ने इनोवेशन और स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी मजबूती दी है।

दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु को जगह मिली है, जबकि तीसरे पायदान पर आईआईटी दिल्ली ने जगह बनाई। आईआईटी बॉम्बे चौथे और आईआईटी खड़गपुर पांचवें स्थान पर रहे। यह साफ दिखता है कि देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों में आईआईटी और आईआईएससी का दबदबा कायम है।

ओवरऑल कैटगरी के अलावा इंजीनियरिंग कैटगरी में भी आईआईटी मद्रास ने नंबर वन की पोजीशन बरकरार रखी है। वहीं, मैनेजमेंट कैटगरी में आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर रहा। मेडिकल कैटगरी में एम्स दिल्ली को पहले स्थान पर रखा गया है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी कैटगरी में आईआईएससी बेंगलुरु सबसे ऊपर है।

शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी इस रैंकिंग में टीचिंग, लर्निंग, रिसर्च, ग्रेजुएशन आउटकम्स, आउटरीच और पब्लिक परसेप्शन जैसे कई पैमानों को ध्यान में रखा गया। इन सभी मानकों पर आईआईटी मद्रास ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और ओवरऑल कैटगरी में शीर्ष स्थान हासिल किया।

विशेषज्ञों का मानना है कि आईआईटी मद्रास का यह लगातार प्रदर्शन इसकी विश्वस्तरीय रिसर्च और इंडस्ट्री से जुड़े प्रोजेक्ट्स का परिणाम है। यहां से निकलने वाले छात्र न केवल देश बल्कि विदेशों में भी नाम कमा रहे हैं।

फिलहाल, छात्रों और अभिभावकों के बीच इस रैंकिंग को लेकर काफी उत्सुकता रहती है, क्योंकि यह करियर चुनने में अहम भूमिका निभाती है। आईआईटी मद्रास का नंबर वन आना एक बार फिर साबित करता है कि यह संस्थान भारत में उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है।

Advertisements
Advertisement