भारतीय महिला क्रिकेट टीम से बाहर चल रही शेफाली वर्मा का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा, उनके बल्ले से रन नॉन-स्टॉप बरस रहे हैं. सीनियर महिलाओं के वनडे चैंलेंजर ट्रॉफी में टीम D के खिलाफ तो उन्होंने कहर ही मचा दिया. टीम A से खेलते हुए शेफाली ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा. शेफाली ने टूर्नामेंट में अपने पहले शतक की स्क्रिप्ट 60 गेंदों पर लिखी. ये इस टूर्नामेंट में उनका लगातार चौथा फिफ्टी प्लस स्कोर है. इससे पहले वो दो बार नाइन्टीज में आकर आउट हो गईं थी और शतक से चूक गईं थीं.
60 गेंदों में पूरा किया शतक
शेफाली वर्मा ने टीम D के खिलाफ 166.6 की स्ट्राइक रेट से 60 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के लगाए. हालांकि उनकी पूरी पारी कुल 70 गेंदों की रही, जिसमें उन्होंने 115 रन 14 चौके और 6 छक्के की मदद से बनाए. वनडे चैंलेंजर ट्रॉफी में ये शेफाली वर्मा का चौथा मैच है. इससे पहले खेले 3 मुकाबलों में उन्होंने 95, 91 और 87 रन की पारी खेलते हुए कुल 273 रन जड़े थे. अब 4 मैच के बाद वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में उनके रनों की कुल संख्या 388 रन हो गई है.
हर मैच में शेफाली ने मचाया तूफान
शेफाली ने टूर्नामेंट में अब तक खेले चारों ही मैच में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है. इतना ही नहीं मुकाबला वनडे का होते हुए भी उन्होंने रन ऐसे बरसाए जैसे T20 मैच हो. मतलब उन्होंने कम गेंदों में ज्यादा रन बनाए हैं. जैसे पहले मैच में उन्होंने 65 गेंदों में 95 रन बनाए तो दूसरे में 71 गेंदों में 91 रन ठोके. वहीं तीसरे मैच में 58 गेंदों में 87 रन जड़े. बल्लेबाजी का यही अंदाज शेफाली वर्मा का असली मिजाज है. वर्ल्ड क्रिकेट में वो इसी के लिए जानी भी जाती हैं.
212 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली का धमाका
मुकाबले की बात करें तो टीम D ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 211 रन बनाए. इस तरह टीम A को 212 रन का लक्ष्य मिला, जो कि आसान तो पहले से ही लग रहा था लेकिन शेफाली की आक्रामक पारी की बदौलत वो और भी आसान हो गया. टीम A की ओपनिंग जोड़ी भले ही 47 रन पर टूट गई लेकिन इनफॉर्म शेफाली एक छोर संभाले खड़ी रही, जिसका असर साफ देखने को मिला.
ऐसे ही चला तो जल्दी हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
शेफाली ने भारत के लिए आखिरी वनडे पिछले साल अक्टूबर में खेला था. लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके मौजूदा फॉर्म और रनों का अंबार देखकर कहना गलत नहीं होगा कि जल्दी ही उनकी वापसी हो सकती है. वैसे भी आयरलैंड सीरीज के दौरान कप्तान स्मृति ये कह चुकी है कि शेफाली टीम की स्किम ऑफ थिंग्स में हैं.