Vayam Bharat

‘कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा एक…’, 370 पर ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर शाह ने घेरा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के बीच 370 के मुद्दे पर सियासत गर्मा गई है. पाक रक्षा मंत्री ने जो बयान दिया है, उससे एनसी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी के निशाने पर आ गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

Advertisement

अमित शाह ने X पर लिखी पोस्ट
अमित शाह ने कहा कि पाक रक्षा मंत्री की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा दोनों ही एक हैं. असल में, ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 पर कहा था था कि, पाकिस्तान 370 की बहाली पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है. आसिफ ने एक इंटरव्यू में कहा कि हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं.

 

कांग्रेस-पाकिस्तान का एजेंडा एक
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और NC के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है. इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी.

कांग्रेस का हाथ देशविरोधी ताकतों के साथ: अमित शाह
गृह मंत्री ने आगे लिखा, ‘पिछले कुछ वर्षों से राहुल गांधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं. एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने हों या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद.’

PAK रक्षामंत्री ने क्या कहा था?
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अनुच्छेद 370 की बहाली पर कहा था कि पाक कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ है. उन्होंने कहा, “हम अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस गठबंधन के रुख से सहमत हैं.”

पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने अपने कार्यक्रम ‘कैपिटल टॉक’ में ख्वाजा आसिफ से पूछा कि शेख अब्दुल्ला और नेहरू ने 370 और 35A की व्यवस्था की थी, और अब नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस कह रही हैं कि अगर वे चुनाव जीत गए, तो 370 और 35A को बहाल करेंगे. इस पर ख्वाजा आसिफ ने कहा, “मुझे लगता है कि यह संभव है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस दोनों की मजबूत मौजूदगी है. कश्मीर की जनता भी इस मुद्दे पर काफी उत्साहित है.”

कांग्रेस ने साधी है चुप्पी
हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सत्ता में आने पर अनुच्छेद 370 की बहाली की प्रतिबद्धता दोहराई है, कांग्रेस ने इस पर अब तक कोई बयान नहीं दिया है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में भी इस मुद्दे का जिक्र नहीं किया है, हालांकि उसने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा किया है.

तरुण चुग ने भी एनसी-कांग्रेस को घेरा
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने गुरुवार को नेशनल कांफ्रेंस (NC) और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर चुनावों के दौरान पाकिस्तान का एजेंडा बढ़ाने का आरोप लगाया है. बीजेपी के जम्मू-कश्मीर प्रभारी चुग ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा था कि पाकिस्तान और NC-कांग्रेस गठबंधन अनुच्छेद 370 और 35A की बहाली के मुद्दे पर एक ही पृष्ठ पर हैं.

क्या बोले तरुण चुग?
चुग ने कहा कि यह बयान NC और कांग्रेस को पूरी तरह से बेनकाब करता है, जो पाकिस्तान के एजेंडे का अनुसरण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर चुनावों में हस्तक्षेप करने के इरादे का पता चलता है, बल्कि यह भी साबित होता है कि नेशनल कांफ्रेंस के अब्दुल्ला परिवार और कांग्रेस के गांधी परिवार पाकिस्तान की ताकतों से दिशा-निर्देश ले रहे हैं ताकि जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता और अशांति पैदा की जा सके.

तरुण चुग ने अब्दुल्ला और गांधी परिवार से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ उनके संबंधों पर स्पष्टीकरण की मांग की. उन्होंने कहा कि यह निंदनीय है कि एक राष्ट्रविरोधी गठबंधन पाकिस्तान की ताकतों के इशारे पर काम कर रहा है, ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों को गुमराह किया जा सके.

NC लीडर उमर अब्दुल्ला भी ने PAK को दिया जवाब
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 पर पाकिस्तान के नेता की टिप्पणी को लेकर कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान पहले अपना मुल्क संभाले. उन्हें हमारे चुनाव पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. हमें पाकिस्तान से क्या लेना-देना, हम पाकिस्तान में थोड़ी हैं.” उमर अब्दुल्ला ने साफ तौर पर कहा कि जम्मू-कश्मीर का मसला भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इसमें दखल देने का कोई अधिकार नहीं है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के नेता उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की टिप्पणी पर कड़ा जवाब दिया है. उमर अब्दुल्ला ने कहा, “पाकिस्तान पहले अपना मुल्क संभाले.

Advertisements