शहर चलों अभियान: डूंगरपुर नगर परिषद क्षेत्र को 8 कलस्टर में बांटकर प्री कैंप शुरू, शहरी निवासियों की समस्याओं का होगा समाधान

डूंगरपुर: शहरी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से शहर चलो अभियान 15 सितम्बर से शुरू होगा. इसके लिए शहर के 40 वार्ड में अलग-अलग समय पर शिविर आयोजित होंगे. इस शिविर से पहले प्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. इस कैम्प में लोगों को नगर परिषद से जुड़े कार्यप्रणाली, ऑनलाइन व्यवस्था और दस्तावेज के बारे में जरूरी जानकारी दी जाएगी.

आयुक्त प्रकाश डूडी ने गुरुवार को नगर परिषद सभा भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन रखा जिसमें एईएन भक्तेश पाटीदार, कुलदीप सिंह के साथ शहर चलो अभियान की संपूर्ण जानकारी दी. डूडी ने बताया कि स्वायत शासन विभाग की ओर से पूरे राज्य में शहर चलो अभियान चला रहा है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों की बेसिक समस्याओं का समाधान किया जाए. इसमें वार्ड क्षेत्र में साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग, नई लाईट लगाना, टूटे फेरो वकरव, क्रॉसिंग सही करवाना, सड़क पर ब्लैक स्पॉट ठीक कराना, पेचवर्क, सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई, रिपेयरिंग, सीवरेज कनेक्शन, विभिन्न प्रकार के पटटे वितरण, भू उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत लाभ दिलाना, घरेलू शौचालय निर्माण का कार्य किया जाएगा.

नगर परिषद में किसी भी व्यक्ति को अब चक्कर काटने की जरुरत नही

आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि नगर परिषद में सभी भूमि संबंधित कार्य ऑनलाइन कर दिए है. किसी भी प्रार्थी को दलाल या किसी एजेंट के माध्यम से फिजिकल फाइल देने की कोई जरुरत नही है. पुरानी सभी फाइलों का निस्तारण कर दिया गया है जिसे ऑनलाइन कराकर इसी माह निस्तारित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपने नजदीक के ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना है. जिसमें पटटा लेने, भूमि रूपांतरण, निर्माण की परमिशन, नामांतरण सहित सभी कार्य ऑनलाइन होंगे. इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रत्येक वार्ड के लिए अपने नजदीक के क्षेत्र में चल रहे शिविर में पहुंचे.

अपने मकान, भूमि, कॉमर्शियल भवन या पडत भूमि, पैतृक भूमि, भवन से संबंधित कार्य के लिए प्री शिविर में पहुंचे. जहां पर लोगों को आवश्यक दस्तावेज की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. वह व्यक्ति दस्तावेज एकत्रित कर ई-मित्र से आवेदन करेंगा. जहां पर उसका मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगी. अब फाइल किस स्तर पर पहुंची है यह समस्त जानकारी मोबाइल पर मैसेज से मिलेंगी. नगर परिषद में कोई दस्तावेज कम होगा तो पुन: मैसेज से सूचना मिलेंगी. उसे पुन: ऑनलाइन संबंधित दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा. इससे निर्धारित समय में कार्य पूर्ण होगा.

प्री शिविर में दस्तावेज के बारे में दी जाएगी संपूर्ण जानकारी

आयुक्त प्रकाश डूडी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों के लिए शिविर आयोजित किया जा रहा हैं. शिविर में रेड लाइट, सड़क, ट्री कटिंग, साफ-सफाई, रुडिप, विभिन्न प्रकार की एनओसी और नगर परिषद की ओर से चलने वाले योजनाओं की बारे में संपूर्ण जानकारी दी जाएगी. किसी भी व्यक्ति को नगर परिषद से जुड़े कार्य की शिकायत का रिकॉर्ड रखा जाएगा.

इसके लिए भूमि संबंधित कार्य के दस्तावेज की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही जन्म,मृत्यु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना का लाभ दिया जाएगा. स्टेट ग्रांट एक्ट के पटटे, डिनोटिफाइड बस्ती के पट्टे के बारे में जरूरी दस्तावेज के बारे में आमजन को बताया जाएगा.

Advertisements
Advertisement