Vayam Bharat

शाहबाज खान ने खुद को बताया आर्मी में मेजर, पहचान भी बदली… जांच में लव जिहाद की साजिश का भंडाफोड़

अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने संदिग्ध लव जिहाद के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मोहम्मद शाहबाज खान हिंदू महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें निशाना बनाता था. आरोपी मेट्रोमनी और डेटिंग साइट पर खुद को अनमैरिड हिंदू और आर्मी में मेजर बताकर लड़कियों से कॉन्टैक्ट करता था, फिर उनसे मुलाकात कर शादी का झांसा देता था और शारीरिक व आर्थिक शोषण करता था.

Advertisement

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी मोहम्मद शाहबाज खान ने मेजर हर्षित चौधरी नाम का फर्जी आधार कार्ड और आर्मी आईडी बनाई थी. वह मुंबई, अहमदाबाद और बहराइच समेत देशभर में 15 से ज्यादा महिलाओं के संपर्क में था.

कैसे सामने आया मामला?

कुछ दिन पहले गुजरात में वंदे भारत ट्रेन से एक सूटकेस चोरी हो गया था. इस घटना को लेकर अहमदाबाद रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. रेलवे रिजर्वेशन द्वारा एक युवक की जांच की गई. सीट बुकिंग में इस्तेमाल किए गए दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान राजस्थान के हर्षित चौधरी के रूप में हुई.

आख़िरकार 5 सितंबर 2024 को रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पूछताछ के लिए अहमदाबाद लाया गया. पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी हर्षित चौधरी नहीं, बल्कि शाहबाज मुश्ताक अली खान है. उसके पास हर्षित चौधरी के नाम का फर्जी आधार कार्ड था. शाहबाज़ ने न सिर्फ खुद को हिंदू बताया, बल्कि भारतीय सेना में मेजर होने का भी दावा किया था. जब उसके मोबाइल फोन की जांच की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई. इसमें 24 अलग-अलग महिलाओं की तस्वीरें और वीडियो थे. जिसके आधार पर पुलिस ने आगे जांच की.
पुलिस का कहना है कि आरोपी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. जांच में पता चला कि एक महिला ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें कहा गया है कि हर्षित चौधऱी से उसकी शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी, लेकिन शादी के बाद उसका व्यवहार बदल गया. बाद में उसे पता चला कि वह लव जिहाद का शिकार हुई है. हालांकि अभी तक किसी धर्मांतरण का मामला सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस उसी दिशा में जांच कर रही है.

आरोपी शाहबाज ने शादी डॉट कॉम पर अविवाहित हिंदू युवक हर्षित चौधरी के नाम से प्रोफाइल बनाई थी. आरोपी ने महिलाओं से मेलजोल बढ़ाने के लिए कई शहरों में ट्रैवल किया था. महिलाओं को भरोसा हो जाए, इसके लिए उसने एक महिला को मुंहबोली बहन बनाया था. वह अन्य महिलाओं से मिलती थी और शादी की बातचीत चलाती थी. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी 15 महिलाओं के संपर्क में था.

कौन है शाहबाज खान

आरोपी शाहबाज खान 2 बच्चों का पिता है. पुलिस को पता चला है कि शाहबाज के पिता मुश्ताक अली खान सेना से रिटायर हैं. वह अलीगढ़ का रहना वाला है. 2015 में आर्मी में स्पोर्ट्स कोटा से जुड़ा था. उसने सिलीगुड़ी और जम्मू-कश्मीर में काम किया था, लेकिन उसे सेना के नियमों का पालन न करने के कारण निकाल दिया गया था. शाहबाज़ का एक भाई भारतीय वायुसेना में है. उसका दूसरा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है.

Advertisements