Vayam Bharat

शहबाज शरीफ की जाकिर नाइक से मुलाकात, मलेशियाई PM भी पहुंचे पाकिस्तान, कट्टरपंथ का बना ऐसा गठजोड़!

विवादों में रहने वाले इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक ने बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. शहबाज ने उनके लेक्चर की तारीफ की और कहा कि उनकी स्पीच काफी प्रैक्टिकल और असरदार होती हैं. मनी लॉन्ड्रिंग और नफरत भरे भाषणों के जरिए उग्रवाद भड़काने के आरोप में भारत में वांछित जाकिर नाइक ने 2016 में भारत छोड़ दिया था. उन्हें महाथिर मोहम्मद के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने मलेशिया में स्थायी निवास की इजाजत दी थी.

Advertisement

एक्स पर एक पोस्ट में जाकिर नाइक ने लिखा कि उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बातचीत की. उन्होंने पीएम के साथ अपनी एक तस्वीर भी एक्स पर पोस्ट की. शरीफ ने नाइक से कहा, “इस्लाम शांति का धर्म है और आप लोगों के बीच इस्लाम का सच्चा संदेश फैलाकर एक अहम फर्ज निभा रहे हैं.” शहबाज शरीफ ने कहा कि नाइक की स्पीच काफी प्रैक्टिकल और असरदार होती हैं और युवा दर्शकों के बीच उनके काफी फॉलोअर्स हैं.

पाकिस्तान की एक महीने की यात्रा

नाइक सरकार के निमंत्रण पर एक महीने की लंबी यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे हैं, इस दौरान वह कराची, इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई शहरों में अपनी स्पीच देंगे. तीस सालों में जाकिर नाइक की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है. इससे पहले और आखिरी बार वह साल 1992 में पाकिस्तान गए थे. यही नहीं जाकिर नाइक के पीछे मलेशियाई पीएम अनवर इब्राहिम भी पाकिस्तान पहुंचे.

पाकिस्तान में मिली z प्लस सिक्योरिटी

मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी आज तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान पहुंचे. उनकी यह यात्रा तब हो रही है, जब मलेशिया में शरण लेने वाले कट्टरपंथी इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक भी पाकिस्तान के दौरे पर हैं. जाकिर नाइक को पाकिस्तान में जेड प्लस जैसी सिक्योरिटी दी गई है. उनकी सुरक्षा में पाकिस्तान रेंजर्स की टुकड़ी को भी तैनात किया गया है.

मलेशिया पीएम और जाकिर नाइक

अनवर इब्राहिम अगस्त में राजकीय दौरे पर भारत आए थे. इस दौरान जब जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण पर उनसे सवाल पूछा गया था तो इब्राहिम ने सबूतों की बात कही थी. हालांकि, जाकिर नाइक के साथ अनवर इब्राहिम की दोस्ती जगजाहिर है. मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम भी कट्टर इस्लामी नेता हैं. वह प्रधानमंत्री बनने के बाद एक हिंदू युवक को मुसलमान बनाने को लेकर विवादों में भी घिरे थे. इब्राहिम मलेशिया में कई रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान जाकिर नाइक के साथ मंच शेयर कर चुके हैं.

Advertisements