Vayam Bharat

शहडोल: नाबालिग के हाथ का पंजा उड़ा, आंखों में गहरी चोट, बम की तरह फटी लोहे की कोई चीज, बच्ची रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती

शहडोल में लोहे की कोई चीज फटने से 14 साल की एक नाबालिग बच्ची के हाथ का पंजा उड़ गया. उसकी दोनों आंखों में गहरी चोट आई है. बच्ची को रीवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

पहले ये बात सामने आई थी कि बच्ची मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेल रही थी. तभी वो फट गया. अब रीवा में भर्ती बच्ची ने खुद बताया है कि मोबाइल नहीं फटा है. कोई लोहे की चीज थी. जिसमें एक छोटा सा छेद था. उसे छेदा तो वह फट गया.

हादसा बाणसागर थाना क्षेत्र के कुम्हिया गांव में गुरुवार शाम करीब साढ़े 6 बजे हुआ. लड़की का नाम आकांक्षा (उम्र 14) है. हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुई लड़की को उसके परिजन बाणसागर के अस्पताल ले गए. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे रीवा भेजा गया.

बच्ची के नाना ने कहा- लोहे की कोई चीज थी, वो फट गई. मेरी नातिन का हाथ टूट गया, एक आंख चली गई. बच्ची के हिसाब से मोबाइल नहीं था. मौके पर ऐसी कोई चीज भी नहीं मिली.

रीवा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर का कहना है कि बच्ची की हालत स्थिर है. उसका इलाज चल रहा है. चोट कैसे आई ये अभी साफ साफ नहीं बताया जा सकता है. लड़की बता रही है कि कोई चीज ब्लास्ट हुई है.

Advertisements