शहडोल: पीएम मोदी और शहीद सैनिकों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट, कांग्रेस नेता पर IT एक्ट का मामला दर्ज

मध्य प्रदेश के शहडोल में सिंहपुर थाना क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री और शहीद सैनिकों के संबंध में सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक और राष्ट्र विरोधी पोस्ट की गई है। भ्रामक सामग्री साझा करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

इस मामले को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। कथित नेता के मोबाइल की जांच की मांग की जा रही है।

फिर आया 8 तारीख का संयोग, जब पीएम मोदी ने चुना सिखाने का खास दिन

सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो किया पोस्ट

शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कथित कांग्रेसी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर एक एडिटेड वीडियो पोस्ट किया गया , जिसमें देश के प्रधानमंत्री और देश के वीर शहीदों के बारे में भ्रामक और आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित की गई थी। यह वीडियो कथित रूप से फेसबुक आईडी Yadvendra Pandey से वायरल किया गया था। जिस पर राकेश कुशवाहा ने थाना सिंहपुर पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। कथित नेता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।

भड़काऊ पोस्ट कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश

शिकायतकर्ताओं के अनुसार, आरोपी लगातार राज्य विरोधी और भड़काऊ पोस्ट कर समाज में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उक्त वीडियो को शिवनारायण द्विवेदी के मोबाइल में सेव किया गया है, जो पुलिस को साक्ष्य स्वरूप सौंपा गया। थाना प्रभारी सिंहपुर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो और पोस्ट की जांच साइबर सेल की मदद से की जा रही है, और यदि आरोप सिद्ध होते हैं, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व राष्ट्र विरोधी पोस्टों के प्रति सख्ती बरतने की चेतावनी दी

जिला प्रशासन और पुलिस ने सोशल मीडिया पर भ्रामक व राष्ट्र विरोधी पोस्टों के प्रति सख्ती बरतने की चेतावनी दी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि इस प्रकार की किसी भी संदिग्ध गतिविधि या कंटेंट की तुरंत सूचना पुलिस को दें। वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि राकेश कुशवाहा नामक व्यक्ति द्वारा सिंहपुर थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि यादुवेन्द्र पांडेय द्वारा प्रधानमंत्री के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी कर सोशल मीडिया में वीडियो डाला गया है ,जिस पर से धारा 197,352,162,BNS के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।

 

Advertisements