Vayam Bharat

शाहेदीन हत्याकांड: पत्नी ने कहा- इंसाफ की उम्मीद है लेकिन कैसे हो, जब लोग खुद ही कानून हाथों में लेंगे तो…

Uttar Pradesh: मुरादाबाद के मंडी समिति परिसर में गोकशी की घटना और शाहेदीन हत्याकांड अभी नहीं उठा उधर परिवार के लोगों ने हथियारों को फांसी दी जाने की मांग के साथ जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. घटना के बाद से इस पर सियासत भी अब तेज हो गई है ऐसे में पुलिस 6 दिन गुजर जाने के बावजूद भी वीडियो या फुटेज के जरिए हत्यारा उपयोग तक नहीं पहुंची है.

Advertisement

वहीं इस मामले में मृतक के साथी अदनान को अब पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी घटना के दिन से ही मझोला थाने की पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली रही लेकिन अब तक मृतका के हथियारों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है,गोकशी की घटना और शाहेदीन की पिटाई का मामला सोशल मीडिया पर मुद्दा बन गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल साइटों पर घटना वीडियो को शेयर कर रहे हैं. जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात गोकशी के आरोप में अज्ञात लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर घायल कर दिया. उपचार के दौरान 37 साल के शाहेदीन की निजी मेडिकल अस्पताल में मौत हो गई मृतक के परिवार को उम्मीद है कि, उनके साथ इंसाफ होगा, मृतक के भाई ने कहा कि देश में कानून इस वक्त ऐसा है कि लोग अपने हाथों में खुद कानून ले रहे हैं,

मृतक के भाई शहजाद कुरैशी ने कहा है कि, उनका भाई 6 महीने अस्पताल में रहा हम लोग ने किस तरीके से अपने भाई की जिंदगी को बचाया यह हम जान सकते हैं, रात दिन एक कर उसको इलाज कराया गया था, अगर मेरा भाई अपराधी था तो उसे तले बनी सजा क्यों दी गई. मेरे भाई के पैर की तीन हड्डियां हाथ की तीन उंगलियां जबड़े बसीर में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी सांसे थम गई पूरी बॉडी पूरी बॉडी पर कोई ऐसी जगह नहीं थी. जहां टी के निशान नहीं दिख रहे थे जब हम लोग अपने भाई के जनाजे के लिए तैयार कर रहे थे तो निशान देखकर हम लोग भी बेबस हो गए थे कि, आखिरकार मेरे भाई का जुर्म किया वो बेगुनाह है.

पुलिस शाहेदीन की मौत को लेकर हर एंगल पर कड़ी से कड़ी जोड़ रही है कि किसने लाठियां बरसाई थीं. जिससे उसकी मौत हुई, इतना संवेदनशील मामला होने के बावजूद पुलिस रुटीन घटना की तरह जांच को आगे बढ़ा रही है. पुलिस का दावा है कि, शाहेदीन और अदनान के साथ कुछ और लोग शामिल हो सकते हैं क्यों कि मौके पर केवल स्कूटी मिली थी. हो सकता है कि बड़ा वाहन आस पास खड़ा कर रखा हो.उसकी तलाश में ही कैमरों की फुटेज चेक की गई है.मीडिया को दिया एक बयान में एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह का कहना है कि इस मामले की तह तक जांच की जाएगी.जो भी लोग शामिल रहें होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.अदनान से दोबारा पूछताछ की जाएगी.

मंडी में 29 दिसंबर की रात के अलावा तीन बार पहले भी गोकशी की घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल जुलाई माह में गोकशी की घटना हुई थीथी.इसके अलावा 2021 में 22 दिन के अंतराल में दो बार पशुओं के अवशेष मिले थे. लोगों के हंगामा और विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ लोगों को गिरफ्तार कर कर जेल भेज दिया था, अब पुलिस उन आरोपियों से भी पूछताछ करेगी.उनसे पूछताछ कर यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि उन्हें किसी ने यहां बुलाया था या फिर वह खुद ही आए थे.

शाहेदीन हत्याकांड में पूर्व सांसद डाॅ. एसटी हसन ने कहा कि भीड़ को किसी को सजा देने का हक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि गोकशी के मामले में सख्त कानून बना है.अगर शाहेदीन गोकशी करते हुए पकड़ा भी गया तो भीड़ को उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले करना चाहिए था। फिर कोर्ट तय करता कि, उसे क्या सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि शाहेदीन की, पिटाई करने वालों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए.

शहजाद कुरैशी ने कहा मृतक की पत्नी रिजवाना अपने पति के लिए इंसाफ मांग रही उन से रोते हुए कहती है कि मैं पूरी तरीके से टूट चुकी है मेरा सहारा मेरा पति था वह भी अभी दुनिया से चला गया है मेरे दो बच्चे हैं जो कपड़ों की दुकान पर काम करते हैं अपने पिता का हाथ बताते थे अब वह इस दुनिया में नहीं रहे मेरे बच्चे तीन दिन से अपने पिता को चेहरे को देखने के लिए तरस रहे हैं मेरे पति बेगुनाह हाथी और उन्हें जालिमों ने मार डाला यह कहते हुए वह बेबस हो जाती है, रिजवाना आगे कहती हैं कि उसे इंसाफ चाहिए.

9 साल का बेटा अपने पापा को याद करके रोता है कि, उसके पिता उसे ₹10 रोज उसकी चीज के लिए देते थे अब ₹10 कौन देगा, अपने पिता की कब्र पर रोज जाकर वह उन्हें उठने के लिए बोलता है और कहता है कि, पिता मुझे ₹10 दे दो मृतक के दो और बच्चे हैं जो सड़क किनारे लगने वाली कपड़ों की दुकानों पर काम करते थे. जिसके एवरेज में उन्हें 50 से ₹100 डेली मिला करते थे जिससे उनका परिवार का खर्च पूरा होता था.







Advertisements