Left Banner
Right Banner

1 परसेंट भी फर्क नहीं पड़ता…’देवा’ की रिलीज से पहले ट्रोलिंग और पेड रिव्यूज पर बोले शाहिद कपूर

शाहिद कपूर एक्शन अवतार में पर्दे पर नजर आने वाले हैं. 31 जनवरी को उनकी फिल्म ‘देवा’ रिलीज होने वाली है. शाहिद इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. इसी बीच उन्होंने ट्रोलिंग और पेड रिव्यूज पर बात की है.

शाहिद कपूर से बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वो लोगों के लिखे रिव्यूज पढ़ते हैं. तो उन्होंने जवाब में कहा, “हां पढ़ता हूं.” क्या उन बातों से उनपर कोई असर पड़ता है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “बिल्कुल भी नहीं.” आगे मजाकिया अंदाज में मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, “1 परसेंट भी फर्क नहीं पड़ता. क्या फर्क पड़ता है. तुमको क्या मालूम है. पिक्चर तो हमने बनाई है. ऑडियंस के लिए. बीच में तुम क्यों आ गए. किसने बुलाया.” हालांकि, आगे उन्होंने कहा कि हर एक राय उनके लिए काफी जरूरी है.

पेड रिव्यूज पर शाहिद कपूर ने क्या कहा?

उन्होंने ये बातें मजाक में कही. उसके बाद वो बोले- “रिव्यूज रिव्यूज होते हैं और वो हमारे लिए मैटर करता है, अगर आपको ये न लगे कि ये पेड रिव्यूज है, जो आज कल अक्सर हो रहा है. ज्यादातर रिव्यू पेड होते हैं. जो राय हमें समीक्षकों की तरफ से मिलती है सिर्फ वही नहीं बल्कि हमारे साथ जो काम कर रहे हैं, जो हमारे को-स्टार हैं, कोई ऐसा आदमी जो किसी दूसरे पेश में है और सिनेमा को समझता है, वैसे लोगों की राय भी हमारे लिए मायने रखती है. हर एक राय हमारे लिए जरूरी है.”

‘ऑडियंस पर फोकस करना चाहिए’

आगे उन्होंने कहा, “आखिर में चीजें आपके और ऑडियंस के बीच में होती है. और मिडिल में जो कोई भी हो अगर आप उनपर फोकस करते हैं, तो उनपर बिल्कुल फोकस करना चाहिए, जो टिकट खरीद रहे हैं और फिल्म देखने आ रहे हैं. ये वो लोग हैं, जिनके लिए फिल्में बनती हैं.”

‘देवा’ में शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं. रोशन एंड्रयूज इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शाहिद आखिरी बार साल 2024 में फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे, जिसमें लोगों ने उन्हें पसंद किया था. अब वो एक बार फिर से लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं.

 

 

Advertisements
Advertisement