शाहरुख की फिल्म ने 7 दिन में तोड़ा ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड, 1500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार, वनवास की डूबी नैया

साल 2024 में कई सारी अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हुईं, जिसे दर्शकों ने काफी प्यार दिया. इसमें हॉरर कॉमेडी, एक्शन थ्रिलर, एनिमेटेड फिल्म जैसी कई सारी फिल्में आई हैं. इसी मौके पर साल खत्म होने के 10 दिन पहले एक साथ कई पिक्चरों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है. इन फिल्मों में डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’, UI, नाना पाटेकर की ‘वनवास’, विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ और ‘मार्को’ है. ये सभी फिल्में कई भाषा में रिलीज हुई हैं. इन सभी के अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो अभी तक कमाई में सबसे आगे ‘मुफासा: द लायन किंग’ है.

Advertisement

‘मुफासा: द लायन किंग’ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात की जाए, तो सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने 1500 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि ‘पुष्पा 2’ ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था. हालांकि, ये सिर्फ 6 दिन की कमाई का आंकड़ा है. वहीं इंडिया में वॉल्ट डिज्नी की एनिमेशन फिल्म ‘मुफासा’ ने काफी अच्छी कमाई की है.

सातवें दिन मुफासा ने कितनी की कमाई

फिल्म के हिंदी वर्जन में मुफासा के किरदार को शाहरुख खान ने आवाज दी है. सातवें दिन की कमाई की बात की जाए, तो फिल्म ने सैकनिल्क के मुताबिक, कुल 7 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो कि छठे दिन की कमाई से काफी कम है. फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें, तो ‘मुफासा’ ने 74.25 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.

नाना पाटेकर की ‘वनवास’ की खराब है हालत

वहीं बाकी फिल्मों की कमाई देखें, तो सभी फिल्में का कलेक्शन दूसरे वीकेंड की शुरुआत के पहले ही घट गई है. इन सभी फिल्मों में सबसे खराब हालत नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ है. इस फिल्म ने शुरुआती दिनों से ही कम कमाई की है. ओपनिंग दिन पर ‘वनवास’ ने 60 लाख रुपए की ही कमाई की, वहीं फिल्म के सातवें दिन की कमाई देखें, तो सैकनिल्क के मुताबिक, इसने 11 लाख रुपए की कमाई की है, फिल्म की टोटल कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 4.16 करोड़ रुपए की कमाई की है.

बाकी फिल्मों ने किया ठीक-ठाक कलेक्शन

‘वनवास’ और ‘मुफासा’ के साथ ही 20 दिसंबर को साउथ इंडस्ट्री के स्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘विदुथलाई 2’ आई थी, सैकनिल्क के मुताबिक, इस फिल्म ने सातवें दिन 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2023 में रिलीज हुई थी, ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल रॉटरडैम में दिखाई गई थी. मार्को और UI के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखें, मार्को ने 2.50 करोड़ रुपए और वहीं कन्नड़ की साइन्स फिरक्शन फिल्म UI ने 1.10 करोड़ रुपए की कमाई की है

 

Advertisements