दुकान के बाहर बैठे शख्स की हार्ट अटैक से मौत, CCTV में कैद पूरी घटना

झाबुआ जिले के थांदला में शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 55 वर्षीय व्यक्ति को दुकान के बाहर बैठे-बैठे अचानक हार्ट अटैक आ गया। नौगांवा निवासी हीरिया नाम का यह व्यक्ति थांदला रोड स्थित एक दुकान के बाहर सीढ़ियों पर बैठा था। तभी अचानक वह एक तरफ झुका और फिर लुढ़ककर नीचे गिर पड़ा। आसपास खड़े युवक ने उसे उठाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि हीरिया अचानक असंतुलित होकर गिरते हैं और पास खड़ा युवक तुरंत मदद के लिए दौड़ता है। युवक ने उन्हें उठाकर सीढ़ी से टिकाकर बैठाया और पानी लाने की कोशिश भी की। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

थांदला स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर मनीष दुबे ने बताया कि हीरिया को लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने यह भी जानकारी दी कि शनिवार को हार्ट अटैक की यह दूसरी घटना थी। खवासा के एक अन्य 54 वर्षीय व्यक्ति की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

पिछले कुछ दिनों में अचानक दिल का दौरा पड़ने की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। कुछ दिन पहले इंदौर से जोधपुर जा रही बस के ड्राइवर की सफर के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं इंदौर में एक होटल मालिक की जिम में वर्कआउट करते समय जान चली गई।

लगातार सामने आ रहे इन मामलों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों को भी चिंतित कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि तनाव, गलत दिनचर्या और खानपान के कारण हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वे समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने और जीवनशैली में सुधार करने की सलाह दे रहे हैं।

Advertisements
Advertisement