“चाय पिलाऊँ?” बोला और फिर बोतल से फोड़ा सिर! उदयपुर में हैरान कर देने वाली वारदात

उदयपुर : पुलिस ने हिरणमगरी थाना क्षेत्र में हुए एक जानलेवा हमले के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.यह घटना 8 जुलाई 2025 को हुई थी, जिसमें चाय पीने गए एक युवक पर शराब की खाली बोतलों से हमला किया गया था.

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अमित कुमार, निवासी बस स्टैंड कालंजरा, बांसवाड़ा (हाल अम्बाफला, तितरडी, उदयपुर) ने हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में अमित ने बताया कि 8 जुलाई को रात करीब 8 बजे उसके दोस्त अभिनव जोशी को बालाजी नर्सिंग कॉलेज के छात्र आयुष का फोन आया, जिसने उन्हें चाय पीने के लिए कृष्णा रजवाड़ी, सेक्टर 4 बुलाया.

 

जब अमित और अभिनव चाय पी रहे थे, तभी आयुष और उसका दोस्त कृतीश विश्वास वहां आए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे.जब दोनों वहां से जाने लगे, तो आयुष और कृतीश ने उन्हें रोका और शराब की खाली बोतलों से अमित पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. अभिनव और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर अमित को बचाया.

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर, योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उपाधीक्षक (वृत्त नगर पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले के मुख्य आरोपी आयुष सिंह जादोन (21 वर्ष, निवासी मुसमरिया, जालौन, उत्तर प्रदेश, हाल सेक्टर 5, हिरणमगरी, उदयपुर) और कृतीश विश्वास (20 वर्ष, निवासी भाणदा, बाबलवाड़ा, उदयपुर) को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

यह मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5), 115(2), 126(2), और 110 के तहत दर्ज किया गया है.पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी भरत योगी के साथ सहायक उप निरीक्षक जीवन नाथ, हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल भगवती लाल, कांस्टेबल प्रताप सिंह और कांस्टेबल किरेन्द्र सिंह शामिल थे.

Advertisements
Advertisement