पन्ना : भारतीय सेना के एक हवलदार पर पत्नी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है.मामला अजयगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पीड़िता वर्षा अवस्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति सतीश अवस्थी, जो आर्मी में हवलदार हैं, शराब के नशे में आए और बिना किसी कारण उनके साथ मारपीट करने लगे.
पीड़िता वर्षा अवस्थी ने बताया कि वह संतान सप्तमी का व्रत रखकर अपनी सहेली से फोन पर बात कर रही थीं.तभी अचानक पति घर लौटे और नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया.वर्षा का आरोप है कि उनके पति शराब के आदी हैं और जब भी छुट्टी पर आते हैं, उनके साथ विवाद करते हैं.
वर्षा ने यह भी आरोप लगाया कि सतीश अवस्थी का मोहल्ले की एक महिला से अवैध संबंध है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है.घटना के दौरान जब पति ने बेरहमी से पिटाई शुरू की, तो उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे.लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने घायल अवस्था में वर्षा को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं.वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी हवलदार सतीश अवस्थी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सेना का जवान होने के बावजूद आरोपी का यह बर्ताव समाज के लिए शर्मनाक है.फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.