डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की शर्मनाक हरकत, यात्री से ₹1000 की अवैध वसूली का वीडियो वायरल

चंदौली : डीडीयू रेलवे स्टेशन पर जीआरपी कर्मियों पर यात्री से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है, जिसने जीआरपी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना 12 दिसंबर को प्लेटफॉर्म नंबर 7 की है, जहां दो जीआरपी जवानों ने एक यात्री को कथित रूप से धमकाकर ₹1000 की जबरन वसूली की. जिसका वीडियो वहां मौजूद एक स्थानीय पत्रकार ने बना लिया.

घटना के अनुसार, ट्रेन संख्या 12817 के डिब्बे में जीआरपी कर्मियों ने एक यात्री को लेकर जाकर उसकी तलाशी ली और फिर कथित रूप से उसके पास से ₹1000 ले लिए. इसके बाद यात्री को प्लेटफॉर्म पर छोड़ दिया गया। एक स्थानीय पत्रकार ने वीडियो जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारियों को ट्विटर पर टैग कर जानकारी दी.

घटना के बाद जब पत्रकार ने जीआरपी थाना प्रभारी सुनील सिंह से इस मुद्दे पर जवाब मांगा, तो उन्होंने यह दावा किया कि यात्री के पास वैध टिकट नहीं था, लेकिन सवाल उठता है कि यदि टिकट नहीं था तो जीआरपी ने यात्री को डिब्बे में क्यों ले जाया गया?

इस घटना ने स्थानीय नागरिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है. लोग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के साथ इस प्रकार के व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं. पत्रकारों का कहना है कि जीआरपी भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर करने के बजाय अब पत्रकारों को ही धमकाने पर उतर आई है.

 

घटना की शिकायत डीडीयू मंडल के डीआरएम और जीआरपी एसपी तक पहुंचाई गई है. वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच का आश्वासन दिया है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है.

यह घटना रेलवे में भ्रष्टाचार और यात्रियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. सरकार द्वारा “जीरो टॉलरेंस” की नीति के बावजूद इस तरह की घटनाएं नीति की असफलता को दर्शाती हैं. पीड़ित यात्री, पत्रकार, और स्थानीय लोग जीआरपी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई और स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं.

अब देखना होगा कि रेलवे के उच्च अधिकारी इस मामले में कितनी गंभीरता दिखाते हैं और क्या कार्रवाई करते हैं.

Advertisements
Advertisement