UP पुलिस की शर्मनाक हरकत, नशे में धुत सिपाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

बदलापुर : यूपी पुलिस की छवि सुधारने के तमाम प्रयासों के बावजूद कुछ पुलिसकर्मियों की हरकतें विभाग को शर्मसार कर रही हैं. ताजा मामला जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी से सामने आया है, जहां एक सिपाही रामधनी यादव का नशे में धुत होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार सिपाही रामधनी यादव चौकी के ठीक सामने वर्दी में ही नशे में धुत होकर इस कदर बेसुध पड़ा था कि उसकी पेंट भी गीली हो गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने इस नजारे को देखकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए है.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

स्थानीय लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिसकर्मी ही इस हालत में होंगे, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा?

बदलापुर क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ

बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.आरोप है कि कई पुलिसकर्मी अनुशासनहीनता की हदें पार कर रहे हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.फिलहाल, इस मामले पर पुलिस अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो संबंधित सिपाही पर कार्रवाई की जा सकती है.

Advertisements
Advertisement