बलिया: बलिया से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया. पिता की उम्र 51 साल बताई जा रही है, जबकि पीड़िता केवल 11 साल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, देवरिया जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के मोहन मुंडेरा गांव के अकरम की ससुराल उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में है. अकरम की पत्नी अपनी 11 साल की पुत्री को अपने मायके में छोड़कर रिश्तेदारों से मिलने बांगलादेश चली गई थी.
पुलिस ने बताया कि अकरम मुंबई में रहकर ट्रक चालक की नौकरी कर रहा था. वो अचानक अपने घऱ आया और उसने बेटी के साथ पिछले एक सितंबर से एक नवंबर तक कथित बलात्कार किया. पुलिस के मुताबिक मां के लौटने पर लड़की ने उसे इस घटना की जानकारी दी और फिर वह पुलिस के पास पहुंची.
एक अधिकारी ने बताया कि मां की तहरीर पर उभांव थाने में दो नवंबर को अकरम के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. थाना प्रभारी विपिन सिंह ने पुलिस ने आरोपी अकरम को गिरफ्तार कर बलिया के एक स्थानीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.