मैहर में शर्मनाक घटना: शराबी प्रिंसिपल ने नाबालिग को पीटा, छात्रा का दांत टूटा

मैहर :  प्रिंसिपल ने छात्रा को बुरी तरह पीटा, दांत टूटाः बच्चे पुलिस से बोले- नशे में स्कूल आते हैं सर इतना मारते हैं कि बेहोश हो जाते हैं बच्चे मैहर सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने एक छात्रा को इतना पीटा कि उसका दांत टूट गया.स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का आरोप है कि प्रिंसिपल नशे में स्कूल आते हैं.वे स्कूल में भी शराब और गांजा का सेवन करते हैं। इसके बाद छात्र-छात्राओं से मारपीट करते हैं.

मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरी फिफरी का है.गुरुवार को स्कूल पहुंची कक्षा पांचवी की छात्रा अंशिका प्रजापति को प्रिंसिपल शिवराज सिंह बघेल ने बुरी तरह से पीटा था.खून से लथपथ छात्रा जब घर पहुंची तो परिजन ने नादन देहात थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।’जातिगत भेदभाव करते हैं’

पीड़ित छात्रा अंशिका और अन्य छात्राओं ने बताया, प्रिंसिपल हमें बहुत मारते हैं.समय पर स्कूल भी नहीं आते.जब आते हैं शराब के नशे में होते हैं.वो गांजा भी पीते हैं.फिर सारा गुस्सा हम पर उतार देते हैं.जातिगत भेदभाव भी करते हैं.कई बार मारपीट इतनी होती है कि बच्चे घंटों बेहोश रहते हैं.

थाने में दांत जमा कराया

मिररा प्रजापति ने बताया, प्रिंसिपल ने मेरी बेटी से मारपीट की है, जिससे उसका दांत टूट गया.हम दांत थाने लेकर आए और जमा करा दिया.सर, लड़कियों को परेशान करते हैं.बच्चों से मारपीट की घटना पांच-छह बार हो चुकी है.बच्चियां बेहोश तक हो जाती हैं, उन्हें एक दो घंटे में होश आता है.रिपोर्ट के आधार पर और धाराएं जोड़ेंगे नादन देहात थाना प्रभारी कमल नारायण बंजारे ने बताया कि प्रिंसिपल के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.रिपोर्ट के आधार पर अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी.

Advertisements
Advertisement