मरवाही में शर्मनाक घटना: आदिवासी छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल प्रबंधन पर भी लापरवाही का आरोप

Marwahi: मरवाही थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है.यहां पदस्थ शिक्षक विजय राय पर आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है.
छात्राओं के अनुसार शिक्षक उन्हें बैड टच करता था.उन्होंने इसकी शिकायत क्लास टीचर और हॉस्टल अधीक्षिका को की थी.लेकिन शिकायत मिलने के बावजूद उच्च अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई.

 

इसके बाद छात्राओं ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की. कई छात्राओं ने शिक्षक पर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया.घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मरवाही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक विजय राय को गिरफ्तार कर लिया है.

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि शिक्षक पर भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) 74, पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 9(c) और अनुसूचित जाति जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धारा 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

पुलिस ने पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज कर लिए हैं। अन्य छात्राओं से भी जानकारी जुटाई जा रही है.इससे यह पता चलेगा कि क्या और बच्चियां भी प्रभावित हुई हैं.इस मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आई है.शिकायत मिलने के बावजूद उचित कार्रवाई नहीं की गई.
इस प्रकार की घटना शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाली है.

 

Advertisements