सीधी : जिले में बारिश की वजह से काफी जहरीले जीव जंतु देखे जा रहे हैं इसी क्रम में एक बच्ची को जहरीले सांप ने सोते वक्त काट लिया जिसकी वजह से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई लेकिन शव को ले जाने के लिए वाहन नहीं मिला जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
सीधी जिले के स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में फिर एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है.सेमरिया स्वास्थ्य केंद्र का कोई नया मामला नहीं है सेमरिया स्वास्थ्य केंद्र अपने कारनामे में इसके पूर्व में भी सुर्खियों में रहा है ताजा मामला ग्राम कुशमहर का बताया जा रहा है.
जहां रुबी सिंह गोंड पिता रामनरेश सिह गोंड उम्र 13 वर्ष निवासी ग्राम कुशमहर जो रोज की तरह बीती रात खाना खाने के बाद बिस्तर में सो गई. जहां जहरीला सर्प बिस्तर में चढ़कर रूबी सिंह को डस दिया,
पहले तो परीजन यह जान ही नहीं पाए सर्प काटा है या नहीं लेकिन बाद में जब पता चला तो आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया लेकर आए जहां 13 वर्षीय मासूम जिंदगी से जंग हार गई और उपचार के दौरान ही मौत हो गई.
गरीबी से तंग परिजनों स्वास्थ्य केंद्र में घंटों शव वाहन के लिए भटकते रहे लेकिन शव वाहन नसीब नहीं हुआ.तब समाज सेवी प्रभात वर्मा ने लोगो से चंदा इकट्ठा कर ऑटो से शव को परिजनों समेत घर भिजवाया गया.