मुरादाबाद : सिक्योरिटी गार्ड की पत्नी अपने आशिक के साथ घूमती हुई दिखाई दी तो पति ने इसका विरोध कर दिया नाराज आशिक ने उसे पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की तो गार्ड ने अपनी जान बचाते हुए बोनट को पकड़ लिया और कई किलोमीटर तक बोनट पर लटका रहा इसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
हालांकि इस मामले में पत्नी के आशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सिक्योरिटी गार्ड कारों पर की घटना के दौरान उसकी पत्नी भी अपने आशिक को तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के लिए बोलती रही
कार में गर्लफ्रेंड भी बैठी थी, पति को बचाने के लिए एक बार भी गाड़ी रोकने के लिए नहीं कहा.युवक को बोनट पर लटके देख वाहन चालकों ने कार रोकने के लिए आवाज लगाई, डीपर देकर भी कार को रुकवाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी कार को तेज रफ्तार में भगाता रहा.
एक वाहन चालक ने ओवर टेक करके कार रुकवाई.इसके बाद युवक नीचे कूद गया और दरवाजा खोलकर पत्नी के प्रेमी को बाहर खींच लिया.बीच सड़क पर करीब 30 मिनट तक जमकर हंगामा हुआ.मुरादाबाद-आगरा स्टेट हाईवे पर जाम लग गया ,घटना बुधवार शाम आरटीओ ऑफिस के पास की है। इसका वीडियो आज सामने आया है.पीड़ित युवक सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है.जान बचने के बाद युवक कटघर थाने में पहुंचा और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
पुलिस को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि मुरादाबाद के कटघर इलाके के रहने वाला है और वह एक नौकरी करुला निवासी समीर सिक्योरिटी गार्ड है. उसकी पत्नी का मुड़िया भीकम बिलारी गांव के माहिर उर्फ नजरुल हसन निवासी के साथ अफेयर काफी लंबे समय से चल रहा है इसको लेकर घर में भी कई बार विवाद सामने आया है.
गार्ड का आरोप है कि बुधवार की देर शाम उसने अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ देख लिया था इसका उसने विरोध किया तो आशिक ने उसे टक्कर मार दी और बोनट पर गिर गया और इसी दौरान उसकी पत्नी के आशिक ने गाड़ी को तेज रफ्तार में दौड़ा दिया आशिक की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अफसर के मामले का संज्ञान लिया और पत्नी के प्रेमी के खिलाफ Fir को दर्ज कर ली रोड पर चलते रहागीरों ने इस मौत के मंजर को देखने के बाद गाड़ी को रोकने की कोशिश की आरोपी ने गाड़ी रोकने के बाद सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता के साथ मारपीट की घटना को भी अंजाम दिया गया.
हाईवे पर जमकर हंगामा हुआ.बीच सड़क हंगामा होते वाहनों के पहिए थम गए. वहां से गुजर रहे लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड और आरोपी के बीच हाथापाई भी हुई. वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराया.मौका पाकर आरोपी माहिर कार लेकर वहां से फरार हो गया.कटघर थाने में माहिर उर्फ नजरुल हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया- बिलारी के मुंडी की मिलक की रहने वाली महिला का निकाह पीड़ित से हुआ था.पिछले आठ साल से वह पति से अलग रह रही है.जब पति ने किसी और के साथ पत्नी को देखा तो वह कार के बोनट पर चढ़ गया.इसके बाद चालक ने कार दौड़ा दी थी. कार्रवाई की जा रही है.