शंकर महादेवन ने दिया ‘ब्रेथलेस’ गाने का चैलेंज, दूल्हे की सिंगिंग देख दंग रह गए मेहमान

शादियों में लोग रौनक बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. ढोल-नगाड़े, नाच-गाना—सब कुछ धूमधाम से होता है. कई बार, इस खुशी को दोगुना करने के लिए लोग सेलेब्रिटी को भी आमंत्रित करते हैं. लेकिन कभी-कभी वहां ऐसा माहौल बन जाता है कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

Advertisement

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक शादी से जुड़ा है. इस शादी में मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन पहुंचे थे. स्टेज पर जब उन्होंने दूल्हे के साथ ताल मिलानी शुरू की, तो शायद उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि दूल्हे राजा खुद एक बेहतरीन सिंगर हैं!

‘मैंने अब तक ऐसा दूल्हा नहीं देखा!’

बात थी शंकर महादेवन के मशहूर गाने ‘ब्रेथलेस’ की, जिसे एक ही सांस में गाया जाता है. जब शंकर महादेवन ने दूल्हे को ‘ब्रेथलेस’ गाने का चैलेंज दिया, तो सभी को लगा कि शायद दूल्हा मुश्किल में पड़ जाएगा. लेकिन जैसे ही दूल्हे ने सुर पकड़ा, मेहमानों ने दांतों तले उंगली दबा ली! उनकी गजब की सिंगिंग देख खुद शंकर महादेवन भी दंग रह गए और बोले-‘मैंने अब तक ऐसा दूल्हा नहीं देखा!’

इंटरनेट पर वीडियो ने मचाया तहलका

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @WeUttarPradesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर हजारों बार शेयर किया जा चुका है. लोग दूल्हे की सिंगिंग स्किल्स से दंग रह गए हैं.

कमेंट्स की बात करें, तो एक यूजर ने लिखा-‘वाह! ऐसा दूल्हा हर शादी में होना चाहिए!’ वहीं, दूसरे यूजर्स ने ‘शानदार, ‘कमाल, ‘अद्भुत’ जैसे शब्दों से दूल्हे की तारीफ की है.

 

Advertisements