Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार (23 नवंबर) को आएंगे. इससे पहले राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज (22 नवंबर) को सुबह 9 से 10 बजे के बीच एनसीपी एसपी प्रमुख शरद पवार ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ जूम मीटिंग की. इस बैठक में शरद पवार ने 157 सीटों पर MVA के चुनाव जीतने का भरोसा जताया.
शरद पवार ने बैठक में उम्मीदवारों को एग्जिट पोल्स पर विश्वास न करने की भी सलाह दी. उन्होंने उम्मीदवारों को निर्देश देते हुए कहा, जब तक रिजल्ट न आ जाए तब तक मतगणना केंद्र न छोड़ें और जीतने के बाद सर्टिफिकेट लेकर सीधे मुंबई आएं. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से मुंबई के एक होटल में विधायकों के रहने की व्यवस्था की गई है.
जानकारी के अनुसार, बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के साथ प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले भी शामिल थीं. बैठक में विधानसभा क्षेत्र में कितने वोट पड़े, आपत्ति कैसे दर्ज करें, मतगणना के अंत में सी 17 फॉर्म पर क्या जानकारी थी और मतगणना के दौरान आपके सामने क्या जानकारी प्रस्तुत की जा रही है, इसके जांच करने के निर्देश दिए गए.
सीएम शिंदे आज शाम करेंगे बैठक
वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी आज शाम पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई है. बैठक शाम ठह बजे वर्षा बंगले पर होगी. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट के दिन प्रवक्ताओं को पार्टी की स्थिति कैसे प्रस्तुत करनी चाहिए इस पर चर्चा होगी. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिंदे प्रत्याशियों से ऑनलाइन बातचीत भी कर सकते हैं. इस बातचीत में वो मतगणना के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है इसके बारे में मार्गदर्शन कर सकते हैं.
कांग्रेस आलाकमान ने नाना पटोले से की बात
इसके अलावा मतगणना की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक आज होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए प्रभारी रमेश चन्नीथला मुंबई पहुंचे. वहीं दोपहर एक बजे कांग्रेस नेता सभी प्रत्याशियों से ऑनलाइन बातचीत करेंगे. मतगणना के दौरान क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसे लेकर निर्देश दिये जाएंगे.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले से बात की. कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व को सरकार बनाने को लेकर तैयारी पूरी रखने के निर्देश दिए. कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को निर्देश देगी कि मतगणना के फौरन बाद नव निर्वाचित विधायक मुंबई पहुंचे.
उद्धव ठाकरे ने प्रत्याशियों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने भी कल उम्मीदवारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए काउंटिंग को लेकर निर्देश दिए थे. उद्धव ठाकरे ने वोटों की गिनती के दौरान प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में दिशा निर्देश दिया. उन्होंने ईवीएम से वोटों की गिनती की बारीकियां, कब आपत्ति लिखित शिकायत करनी है, इस पर मार्गदर्शन दिया गया.