महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-एसपी) के प्रमुख शरद पवार को Z प्लस सिक्योरिटी प्रदान की है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से महाराष्ट्र के 83 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार को यह सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इस काम के लिए CRPF के 55 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया गया है.
The Central government has accorded 'Z+' category Central Reserve Police Force armed VIP security cover to NCP (SP) chief Sharad Pawar.
(file pic) pic.twitter.com/YVCMLY3sAT
— ANI (@ANI) August 21, 2024
केंद्रीय एजेंसियों द्वारा खतरे के आकलन की समीक्षा के बाद शरद पवार को Z प्लस सिक्योरिटी प्रदान करने की सिफारिश की गई थी. सूत्रों ने बताया कि केंद्र सरकार ने उन्हें VIP सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया है.
सुरक्षा की येलो बुक के मुताबिक शरद पवार को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. उनके चारों तरफ कड़ा सुरक्षा का पहरा होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उनकी सुरक्षा में 58 कमांडो तैनात होते हैं.
सुरक्षा मामलों की येलो बुक के अनुसार Z प्लस कैटेगरी की सुरक्षा में 10 आर्म्ड स्टैटिक गॉर्ड, 6 PSO एक समय में राउंड द क्लॉक, 24 जवान 2 एस्कॉर्ट में राउंड द क्लॉक, 5 वाचर्स 2 शिफ्ट में रहते हैं. एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर इंचार्ज के तौर पर तैनात रहता है. वीआईपी के घर में आने-जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं. साथ ही राउंड द क्लॉक ट्रेंड 6 ड्राइवर होते हैं.