उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर अब मैहर में बनेगा शारदा लोक, CM मोहन यादव ने दिया 71 करोड़ का प्रोजेक्ट; किया भूमि पूजन

रामनवमी के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मैहर मंदिर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने मंदिर में मां शारदा के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली का आशीर्वाद मांगा है. सीएम ने मैहर जिले को विकास कार्य के लिए 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की सौगात दी है. जिसके बाद जिले के लोग काफी खुश हैं. इस दौरान मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई विधायक, मंत्री और सांसद मौजूद रहे.

Advertisement

रामनवमी के दिन 6 अप्रैल को मैहर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले को 70 करोड़ 99 लाख 84 हजार रुपये लागत के विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव नवरात्रि के अवसर पर मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन-पूजन के बाद बंधा बैरियर में आयोजित सभी को संबोधित किया. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने यहां मैहर जिले के 71 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

सीएम ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन

इन 52 कार्यों में 43 करोड 16 लाख 49 हजार रुपये के 38 विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 27 करोड 83 लाख 35 हजार रुपये लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस अवसर पर प्रभारी मंत्री राधा सिंह, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सांसद गणेश सिंह, विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, रामपुर-बघेलान विधायक विक्रम सिंह, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह, गहरवार जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी और जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने भी उपस्थित रहे.

सरकार उठाएगी खर्च’

वहीं, लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मां शारदा को लेकर तमाम तरह के विकास के कार्यों को लेकर सरकार की ओर से तेजी के साथ काम किया जाएगा और आल्हा उदल से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीम भी गठित की जाएगी. उसका पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी. मां शारदा लोक के प्रथम तल का भूमि पूजन हुआ है और मां शारदा लोक के निर्माण में लगभग 775 करोड़ की राशि मैहर के विकास और मां शारदा लोक के निर्माण पर लगाई जाएगी.

Advertisements