लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का कटान जारी, ग्रंट- 12 में आज सुबह तीन और पक्के आशियाने कटान में समाए

लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का कटान जारी ग्रंट 12 के लिए काल बनी शारदा, रविवार सुबह तीन और पक्के आशियाने कटान में समाए.

शारदा नदी का कटान इन दिनों ग्रंट 12 के ग्रामीणों पर कहर बनकर टूट रहा है। नदी की तेज धार में अब तक दर्जनों घर बह चुके हैं और रविवार सुबह शिवकुमार, माया देवी और रामदुलारी के पक्के मकान भी नदी की लहरों में समा गए.

ग्रामीणों का कहना है कि रोजाना कटान की चपेट में घर आ रहे हैं, लेकिन जलस्तर अधिक होने के कारण प्रशासन कोई ठोस राहत कार्य नहीं कर पा रहा. भयभीत ग्रामीण अब एक-दूसरे की मदद से जैसे-तैसे जिंदगी गुजार रहे हैं. कई परिवार सड़क किनारे तंबू डालकर रह रहे हैं.

कटान पीड़ित माया देवी ने बताया कि उनका आधा मकान पहले ही नदी में समा चुका था। रविवार सुबह आंखों के सामने ही पूरा मकान ध्वस्त होकर नदी की धारा में समा गया। वहीं पीड़ित शिवकुमार ने कहा कि अब तक करीब 70 आशियाने और गृहस्थी का सामान शारदा नदी में बह चुका है। अगर जल्द पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो गांव का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा.

इस संबंध में तहसीलदार मुकेश वर्मा ने बताया कि कटान पीड़ितों की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है. प्रभावितों को जल्द ही मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisement