लखीमपुर खीरी में शारदा नदी का कहर जारी: पलक झपकते ही ढहे दो पक्के मकान, खुले आसमान के नीचे आए परिवार

लखीमपुर खीरी: शारदा नदी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ग्रंट नंबर 12 गांव में रविवार को नदी की तेज धारा में दो पक्के मकान पलक झपकते ही ध्वस्त हो गए. ग्रामीणों के सामने ही लहरों ने पूरे मकान को निगल लिया. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, गांव के पप्पू गौतम और अमर सिंह के पक्के मकान शारदा की कटान की चपेट में आ गए. दोनों परिवार मकान में रखी सामग्री तक नहीं निकाल पाए. देखते ही देखते मकान नदी की लहरों में समा गए.

Advertisement1

मकानों के टूटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. प्रभावित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गए हैं. गांव के लोगों का कहना है कि शारदा का जलस्तर भले ही कुछ कम हुआ हो, लेकिन नदी की धार अब भी पूरी रफ्तार के साथ कटान कर रही है. हालात ऐसे हैं कि हर दिन किसी न किसी का आशियाना नदी में समा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तुरंत कटान प्रभावित परिवारों के लिए सुरक्षित स्थान और आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.

इधर, प्रशासनिक अमला हालात पर नजर बनाए हुए है. मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने नुकसान का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं कटान के डर से गांव के कई परिवार घर बार छोड़कर रिश्तेदारों के यहां पनाह ले रहे हैं. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पक्की व्यवस्था नहीं की जाएगी, तब तक उनका दर्द कम नहीं होगा.

Advertisements
Advertisement