लखीमपुर खीरी : निघासन क्षेत्र में अभी भी शारदा का कहर जारी है.नदी में कुछ सेकेंड में समा गया एक घर. कटान से अब तक सात मकान ध्वस्त.
शारदा नदी के उफान ने निघासन तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है.पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ कटान तेज हो गया है.इससे खेत-खलिहान तो बर्बाद हो ही रहे हैं, अब आबादी भी नदी की चपेट में आने लगी है.
ग्रंट नंबर 12 गांव में विजय प्रकाश का मकान कुछ ही सेकेंड में नदी में समा गया.इससे पहले राम सिंह का मकान भी बह चुका है। ग्रामीणों ने इस हादसे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.कुछ दिनों पहले गांव का प्राचीन शिव मंदिर भी नदी में समा गया था.
अब तक गांव के आधा दर्जन से ज्यादा घर नदी की लहरों में समा चुके हैं.जिन परिवारों के मकान ढह गए हैं, वे दूसरे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं.ग्रामीणों का कहना है कि देखते ही देखते नदी खेत और घर दोनों को निगल रही है.
लेखपाल श्याम नंदन मिश्रा ने बताया कि अब तक सात घर नदी की भेंट चढ़ चुके हैं.राजस्व विभाग की टीम हालात पर नजर बनाए हुए है.सिंचाई विभाग कटान रोकने की कोशिश कर रहा है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी.
ग्रामीणों को चेतावनी दी गई है कि जैसे ही नदी का पानी गांव की तरफ बढ़े, तुरंत सूचना दें.प्रशासन ने सभी को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.