ईरानी कप 2024 में मुंबई के लिए खेल रहे शार्दुल ठाकुर को पहले अस्पताल ले जाया गया फिर उन्हें वहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. शार्दुल को अस्पताल मैच के दूसरे दिन उनकी बल्लेबाजी के बाद ले जाया गया था. खबर है कि शार्दुल को तेज बुखार था. उन्होंने बुखार में ही बैटिंग भी की थी. लेकिन बैटिंग के बाद उन्हें लखनऊ के अस्पताल ले जाना पड़ा. मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ईरानी कप का मुकाबला लखनऊ में ही खेला जा रहा है.
शार्दुल ने सरफराज के साथ जोड़े 73 रन
रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शार्दुल ठाकुर ने 9वें विकेट के लिए सरफराज खान के साथ 73 रन की पार्टनरशिप की. लेकिन, इस साझेदारी के दौरान उनकी हालत खराब दिखी थी. बल्लेबाजी के दौरान दो बार उन्हें अपने इलाज के लिए ब्रेक लेना पड़ा था. मुंबई ने पहली पारी में 537 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसमें नीचले क्रम में शार्दुल और सरफराज के बीच हुई साझेदारी की अहम भूमिका रही.
अस्पताल से बाहर आए शार्दुल
रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ शार्दुल ने दूसरे दिन अपनी बल्लेबाजी तेज बुखार के बावजूद जारी रखी. लेकिन जैसे ही दिन का खेल खत्म हुआ, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा वो रात भर रहे और फिर डिस्चार्ज कर दिए गए.
मुंबई के टीम मैनेजर भूषण पाटिल के हवाले से द हिंदू ने लिखा कि शार्दुल को फीवर के चलते अस्पताल ले जाया गया था, जहां से वो अब डिस्चार्ज हो चुके हैं. मुंबई टीम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अस्पताल में शार्दुल ठाकुर का ब्लड टेस्ट हुआ था, जिसमें परेशान होने जैसी कोई बात सामने नहीं आई थी. शार्दुल के तीसरे दिन के खेल के अंत तक टीम से जुड़ जाने की खबर है.
कैसे बिगड़ी शार्दुल की सेहत?
शार्दुल ठाकुर की सेहत के बारे में बताया जा रहा है कि वो मैच के पहले दिन से ही सही नहीं थी. हालांकि, वो फिर भी मुकाबले में खेले. लखनऊ के गर्म और उमस भरे मौसम में ठाकुर की कंडीशन और बिगड़ती चली गई, जिसका परिणाम रहा कि नौबत उन्हें अस्पताल ले जाने तक की आई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जहां मुंबई के बाकी खिलाड़ी टीम होटल गए वहीं शार्दुल को अस्पताल ले जाया गया था.