सरकारी डिफेंड कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (Mazagon Dock Shipbuilders Limited) के शेयर ने अब तक जबर्दस्त रिटर्न दिया है. इस कंपनी की सितंबर- 2020 में लिस्टिंग हुई थी.
दरअसल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर एक बार फिर सुर्खियों में है, और शुक्रवार यानी 27 दिसंबर कंपनी के लिए बेहद अहम रहने वाला है. क्योंकि इस दिन मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है. कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा जाएगा.
तीन साल में कंपनी ने दिया बंपर रिटर्न
दरअसल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी ने 1:2 स्टॉक स्प्लिट का रिकॉर्ड और एक्स-डेट 27 दिसंबर तय की है. इसका मतलब है कि शुक्रवार को शेयरों का बंटवारा हो जाएगा. नियम के मुताबिक जिन निवेशकों के पास मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के 10 शेयर हैं, अब उनके शेयर शुक्रवार को दो हिस्सों में बंटकर यानी 20 शेयर हो जाएंगे.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस तारीख को 1:2 के अनुपात में कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले दो शेयरों में विभाजित किया जाएगा.
साल 2020 में आया था कंपनी का IPO
जिन निवेशकों के पोर्टफोलियो में गुरुवार तक शेयर होंगे, उन्हें इस स्टॉक स्प्लिट का लाभ मिल जाएगा. नए खरीदारों को स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाने के लिए गुरुवार को अंतिम मौका था. अगर कोई निवेशक 27 दिसंबर या उसके बाद शेयर खरीदता है तो वह स्टॉक स्प्लिट के लाभ के लिए पात्र नहीं होगा.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर गुरुवार को कारोबार के अंत में 2.24 फीसदी चढ़कर 4733 रुपये पर बंद हुआ. शेयर का 52 वीक हाई 5860 रुपये है, जबकि इसका 52 वीक लो 1795 रुपये है. पिछले एक साल में इस शेयर ने दमदार 107 फीसदी का रिटर्न दिया है.
इस समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण ₹95,380.89 करोड़ रुपये है, और इसका PE रेट 37.85x है. पिछले दो साल में कंपनी ने करीब 446.5% और तीन साल में 1700 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. यानी अगर किसी ने इस स्टॉक मे 1 लाख का निवेश किया होता तो आज 17 लाख बन गया होता. बता दें, साल 2020 में जब इस कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था, तो शेयर का प्राइस बैंड 145 रुपये था.