सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना: प्रेमी ने की खुदकुशी, प्रेमिका बोली- “मैं बचा नहीं सकी”

सहारनपुर में आज सुबह खेत में युवक का शव मिला. उसी से लिपटकर एक लड़की रो रही थी. ग्रामीणों के पूछने पर बोलीं-इसने मेरी ही चुनरी से फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया है. गांव वालों ने इसकी सूचना को दी. पुलिस पहुंची, तो पता चला कि लड़का मुस्लिम है, जबकि लड़की हिंदू है। दोनों काफी समय से अफेयर चल रहा था. ये मामला बिहारीगढ़ के कुरडीखेडा गांव का है.

ग्रामीणों से बोली-मैं बचा नहीं सकी पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम समरेज का है, जो बारुगढ़ का रहने वाला था. आज ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे, तभी गन्ने के खेत के पास एक लाश मिली. उसी के पास एक लड़की बैठी दिखी. ग्रामीण उसके पास पहुंचे, तो पहले कहती है कि मुझसे दूर हटो. फिर रोने लगी. कहती हैं-इसने मेरी ही चुनरी से फंदा बनाया। इसके बाद फांसी लगा ली. मैं इसे बचा नहीं सकी.

Advertisements
Advertisement