पति के प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, फिर उसे काटने लगी, आरोपी पत्नी गिरफ्तार

बिजनौर जिले के स्योहारा के एक महिला को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके हाथ पैर बांधकर जलती सिगरेट से उसके शरीर को दागा और चाकू से उसके प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास किया. यह वारदात CCTV में कैद हो गई.

Advertisement

स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव चकमहदू के रहने वाले मन्नान ने थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पति ने अपने तहरीर में बताया है कि उसकी शादी 17 नवम्बर 2023 को गांव सफियाबाद थाना स्योहारा की रहने वाली इशरत (काल्पनिक नाम) के साथ हुई थी. शादी के बाद वह अपनी पत्नी के कहने पर अपने परिवार से अलग हो गया और मोहल्ला हाता कस्बा स्योहारा में रहने लगा.

कुछ दिन बाद उसे पता चला की उसकी पत्नी शराब और सिगरेट पीती है. पत्नी ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया. जब पति विरोध करता था, तो पत्नी जान से मारने की धमकी देती थी. पति मन्नान ने तहरीर में आरोप लगाया कि 29 अप्रैल को उसकी पत्नी ने दूध में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जब वह बेसुध हो, गया तो उसके हाथ पैर बांधकर जान से मारने के उसका गला दबाया.

साथ ही चाकू से मेरे प्राइवेट पार्ट को काटने का प्रयास किया. सिगरेट से उसके शरीर के प्राइवेट पार्ट को दागा. वह रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा. यह वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई. पत्नी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी भी देती है. पति ने थाने में तहरीर देकर पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी पूर्वी धर्मपाल सिंह ने बातया की पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements