उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील परिसर में एक अजीबोगरीब शादी देखने को मिली.यहां एक महिला का विवाह उसके प्रेमी के साथ उसके ही पति की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ.विवाह के समय पति व पत्नी की माएं भी मौजूद रहीं.
कायमगंज के कम्पिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर खास गांव निवासी वैष्णवी पुत्री यादराम का विवाह पटियाली थाना क्षेत्र निवासी भंवर सिंह के साथ वर्ष 2023 में हुआ था.विवाह के बाद से ही पति पत्नी के बीच लगातार अनबन रहती थी और पत्नी अधिकांश समय मायके में ही रहती थी. इधर वैष्णवी का प्रेम प्रसंग अपने गांव के ही मनोज से चल रहा था. पति ने पत्नी को बुलाने की का काफी प्रयास किया लेकिन पत्नी ने उसके साथ रहने से मना कर दिया.
पति भँवर सिंह ने वैष्णवी के परिजनों से बात की. जब पत्नी ने पति के साथ रहने से मना कर दिया और प्रेमी मनोज के साथ रहने की बात कही तो आखिर पत्नी की माता व पति की मौजूदगी में वैष्णवी का विवाह प्रेमी मनोज के साथ तहसील परिसर में कर दिया गया. और वैष्णवी अपने प्रेमी मनोज के साथ खुशी खुशी अपनी नई ससुराल चली गयी.
पति भंवर सिंह ने बताया कि मेरा विवाह दो साल पहले वैष्णवी के साथ हुआ था लेकिन वह हमें छोड़ कर चली गयी थी.आज उसका दूसरा विवाह हुआ है.वहीं वैष्णवी की माता ने बताया कि मेरी बेटी की शादी हुई थी लेकिन वह वहां खुश नहीं थी और वह पति के साथ रहती भी नहीं थी.आज हमने उसकी दूसरी शादी कर दी, अब वह खुश रहेगी.वहीं पत्नी ने बताया कि मेरी शादी दो साल पहले हुई थी .कुछ कारण थे कि हम रहना नहीं चाहते थे और वह हमको रखना नहीं चाहते थे .आज मेरी दूसरी शादी हुई और मेरी माता की रजामंदी से हुई है. हम इस शादी से खुश हैं.