छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पत्नी ने अपने पति को मार डाला। पत्नी ने पहले तकिए से मुंह दबाया, फिर गला घोंटकर हत्या की। पत्नी अपने पति की हरकत से परेशान थी। वह शराब पीकर घर आता था। तुम्हारा अफेयर चल रहा है कि कहकर पीटता था। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम सोमराज बड़ाइक (40) है, जो मंझली गांव का रहने वाला था। उसकी पत्नी दुर्गा बड़ाइक (37) ने हत्या की है। मर्डर के बाद पत्नी थाने पहुंची, जहां सरेंडर कर कहा कि मैंने अपने पति को मार दिया है। रोज की प्रताड़ना से परेशान थी।।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
दरअसल, 7 सितंबर की शाम 6-7 बजे के बीच सोमराज बड़ाइक शराब के नशे में घर आया। इस दौरान अपनी पत्नी दुर्गा बड़ाइक से कहने लगा कि तुम्हारा किसी और से अफेयर है। पत्नी को गाली-गलौज करने लगा। उससे नशे की हालत में मारपीट भी की। परिजनों ने मुश्किल से विवाद को शांत कराया।
शराब के नशे में खाने के बाद पति कमरे में सो रहा था। इसी दौरान रात 8 और 9 बजे के बीच में पत्नी ने मौका पाकर तकिए से पति का मुंह दबाया, फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। मर्डर के बाद 9 बजे के करीब भाई को फोन कर बताया कि मैंने अपने पति की हत्या कर दी।
घटना स्थल से पुलिस ने जब्त किया तकिया
चांपा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, आरोपी महिला दुकानों में जाकर झाड़ू लगाती थी और पति सोमराज ड्राइवरी का काम करता था। आरोपी को हिरासत में लेकर हमारी टीम मौके पर पहुंची। घटना स्थल से तकिया जब्त कर लिया गया है।
चांपा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है। वहीं सोमराज के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।